Congress Pawan Khera Press Conference: कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत पर लगाया बड़े आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि G20 की आड़ में LG 420 को छुपाया जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने जल जीवन मिशन परियोजना में नियमों का उल्लंघन का हवाला देते हुए 13 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप भी लगाया. 


पवन खेड़ा ने कहा, दलित समाज से आने वाले IAS अधिकारी अशोक परमार ने जब गड़बड़ियों पर सवाल उठाया तो उनका तबादला तो किया ही अपमानित भी किया गया. जांच हुई नहीं बल्कि इसके विपरीत जिन अधिकारियों पर सवाल उठाए गए उनका प्रमोशन किया गया. भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच तो दूर, प्रताड़ना को लेकर परमार की शिकायत का अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान तक नहीं लिया. आयोग ने परमार की शिकायत के बावजूद मनोज सिन्हा को पूछताछ के लिए तलब नहीं किया. 


कांग्रेस ने कहा कि आईएएस अधिकारी अशोक परमार व्हिसलब्लोअर बने और उन्होंने ये पूरा मामला उजागर किया. आरोप लगाते हुए कहा कि एलजी मनोज सिन्हा ने 6 जून 2022 को उन्हें बिना किसी गलती के सचिवों की बैठक कक्ष से बाहर निकाल दिया. उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, उत्पीड़न किया गया. एक आईएएस अधिकारी ने 13 हजार करोड़ घोटाले का पर्दाफाश किया. उन्हें इसी की सजा मिली है. अशोक परमार पर झूठे आरोप भी लगाए गए जबकि प्रशासन के पास इसका कोई सबूत नहीं है.


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पर भी हमला
खेड़ा ने आगे कहा, बिना टेंडर के काम दिए गए. अधिकारी की ओर से सवाल उठाए जाने और घटिया स्तर के काम के बाद भी जांच नहीं होती है. ऐसे में शक की सुई केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पर भी जाती है. क्यों एक व्हिसलब्लोअर को सजा दी गई और आरोपियों को बचाया गया.


पवन खेड़ा ने कहा कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक भी जम्मू कश्मीर में भ्रष्टाचार की बात कह चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


दिलीप घोष बोले- इंडिया का नाम बदलकर रखा जाएगा भारत, विरोध करने वाले छोड़ सकते हैं देश