‘शहीदों के परिवार को गद्दार कहने वाले देशद्रोही’, गौरव भाटिया की सोनिया गांधी पर टिप्पणी को लेकर बोले पवन खेड़ा
Congress On Gaurav Bhatia Remark: गौरव भाटिया ने कहा कि वे न केवल प्रधानमंत्री मोदी के पीछे पड़े हैं, बल्कि हमारे देश के लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं.

Pawan Khera On Gaurav Bhatia Remark: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार (21 फरवरी, 2025) को विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भारत विरोधी ताकतों का समर्थन लेने का आरोप लगाया. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया आरोप का हवाला दिया कि अमेरिकी सहायता राशि का इस्तेमाल भारत की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए किया जा रहा है. मामले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, ‘जो लोग शहीदों के परिवार को गद्दार कहे, उससे बड़ा गद्दार और देशद्रोही कोई नहीं हो सकता.’ पवन खेड़ा ने कहा, ‘चुनिंदा तरीके से वे कह रहे हैं कि कांग्रेस सरकार ने विदेशी फंडिंग एजेंसियों से पैसा लिया. जब स्मृति ईरानी यूएसएआईडी की ब्रांड एंबेसडर थीं और सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करती थीं तो क्या यूएसएआईडी उन विरोध प्रदर्शनों के पीछे था? सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद हमारी सरकार चुनाव हार गई और फिर वे अमेरिका गए और वहां रोड शो किए. हर कोई जानता है कि उन्हें फोर्ड फाउंडेशन से पैसा मिलता था और इसमें आरएसएस भी शामिल था.’
गौरव भाटिया ने क्या कहा था?
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘यह चिंताजनक है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जिन्होंने हमारे देश की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए भारत के संविधान के तहत शपथ ली है, भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं और भारत विरोधी ताकतों को हमारे देश की शुद्ध चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए उकसा रहे हैं. वह (राहुल गांधी) पीएम मोदी को हराने के लिए विदेशी ताकतों का समर्थन ले रहे हैं.’
‘पीएम मोदी के पीछे पड़े हैं राहुल गांधी’
उन्होंने आगे कहा, ‘वे न केवल प्रधानमंत्री मोदी के पीछे पड़े हैं, बल्कि हमारे देश के लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं, क्योंकि भारत आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक वैश्विक लीडर बन गया है और वे इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते.’
भाटिया ने कहा, "भले ही राहुल गांधी ने संविधान की शपथ ली हो, लेकिन उनके मन में भारत और उसके लोकतंत्र को कमजोर करने का फैसला कर चुके हैं. दूसरा नाम जो सामने आ रहा है, वह जॉर्ज सोरोस है अगर मैं गांधी और सोरोस कहूं तो इसका मतलब गोंडोस है. भारत में हर कोई यही कह रहा है. वह भारत का ठेका सोरोस को देना चाहते हैं. जो कोई भी भारत से नफरत करता है, राहुल गांधी उससे प्यार करते हैं.’
ये भी पढ़ें: Political Controversy: 'राहुल गांधी का रवैया भारत विरोधी', USAID फंडिंग विवाद पर बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

