Pawan Khera On PM Modi: कांग्रेस अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस (Congress) समेत कई विपक्षी दल इस मामले में जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) के गठन की मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर शुक्रवार (17 फरवरी) को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था. इस दौरान पवन खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी का गलत नाम लिया और फिर उनके नाम पर चुटकी ली.


पवन खेड़ा ने कहा कि हम अडानी के मामले में सिर्फ जेपीसी के गठन की मांग कर रहे हैं. जब नरसिम्हा राव जेपीसी बना सकते थे, अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते थे तो फिर नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या दिक्कत है. 


"मैं कंफ्यूज हो गया था"


पीएम का गलत नाम लेने के बाद पवन खेड़ा रुके और आसपास बैठे लोगों से पूछा कि उनका नाम नरेंद्र गौतम दास है या दामोदर दास है. फिर उन्होंने कहा कि नाम भले ही दामोदर दास हो, लेकिन काम गौतम दास का है. इस बयान के बाद पवन खेड़ा ने ट्वीट कर कहा था कि मैं वास्तव में कंफ्यूज हो गया था कि ये दामोदरदास है या गौतम दास. 






अडानी पर भी निशाना साधा


इसके बाद पवन खेड़ा ने गौतम अडानी पर भी निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक वो गौतम थे, जो तपस्या कर के बुद्ध बने. एक ये गौतम हैं, जिनके लिए पूरी सरकार पिछले नौ वर्षों से तपस्या कर रही है और सरकार के मुखिया तो रोज अठारह अठारह घंटों की तपस्या करते हैं. 


बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला


बीजेपी ने पवन खेड़ा के बयान को लेकर कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है. पवन खेड़ा (Pawan Khera) के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी (PM Modi) और उनके परिवार को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि वे अभी भी यह स्वीकार नहीं कर पाए हैं कि एक विनम्र व्यक्ति इतना लोकप्रिय नेता बन गया है. गांधी परिवार इस प्रकार के तत्वों को प्रोत्साहित करते हैं.


ये भी पढ़ें- 


Shiv Sena Symbol Row: उद्धव ठाकरे का दावा, 'चुनाव चिह्न और नाम का चुराना पूर्व नियोजित था, पार्टी का पैसा किसी और को सौंपा गया तो...'