Mallikarjun Kharge On Modi: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन की सभा को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक बयान दिया है. खरगे ने पीएम मोदी के लिए "तू तड़ाक" की भाषा का इस्तमाल किया. रायपुर में खरगे ने कहा, "तेरी छप्पन इंच की छाती का क्या करें, लोगों को रोजगार दो. तुम्हारी छाती एक इंच भी कम हुई तो कोई फर्क नहीं पड़ता."
...देखो भैंस उड़ रही है
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रायपुर की सभा में प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, "चील उड़ती है तो मोदी बोलते हैं देखो भैंस उड़ रही है." खरगे ने कहा कि जब नेहरू ने भिलाई और बोकारो स्टील प्लांट बनवाया तब मोदी की उम्र 5 साल थी. खरगे ने आगे कहा, "मोदी कहता है वो किसी से डरेगा, भाई तेरे मेरे जैसे लोग आए और चले गए. अगर उनके पीछे लाठी की शक्ति है तो हमारे पास वोट की ताकत है."
आपने कितने पब्लिक सेक्टर बनाए?
खरगे ने कहा, "विदेशी एजेंट आप हैं हम नहीं. क्या आजादी के आंदोलन में बीजेपी से कोई जेल में गया? प्रधानमंत्री बार-बार कहे हैं कि 70 साल में क्या किया?" खरगे ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा, "मेहनत करे मुर्गा साहब अंडा खाया फकीर साहब." कांग्रेस के तीन दिवसीय महाधिवेशन उन्होंने सवाल किया कि आपने कितने पब्लिक सेक्टर बनाए?
सीएम बघेल की तारीफ
भाषण के बीच में खरगे ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए सीएम बघेल का नाम लिया और पीछे मुड़े. जब उन्हें पहली नजर में बघेल नहीं दिखे तो खरगे बोल पड़े, "बघेल चला गया या सो गया?" पहली कतार में ही बैठे बघेल झेंप गए और पूरी सभा में ठहाका फूट पड़ा.
खरगे ने आगे कहा, "पंडित नेहरू ने भिलाई को दुनिया के नक्शे पर लाने का काम किया और साल 1955 में भिलाई स्टील प्लांट बनाया. पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के समय में 33 बड़े-बड़े सरकारी कारखाने बने और लाल बहादुर शास्त्री के समय में 5 बड़े सरकारी कारखाने लगे, इंदिरा गांधी के समय में 66 सरकारी कारखाने, अटल बिहारी बाजपेयी के समय में 17 बने. मनमोहन सिंह के समय में 23 बने. लेकिन पीएम मोदी के समय में एक भी सरकारी कारखाना नहीं लगा. इन्होंने 23 सरकारी कंपनियां जो मुनाफे में थीं उन्हें निजी सेक्टर को बेच दिया."
ये भी पढ़ें- Congress Plenary Session: कांग्रेस बिल्किस बानो जैसे मामलों पर और अधिक मुखर हो सकती थी, थरूर की पार्टी को नसीहत