Congress Plenary Session: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस का महाधिवेशन, CWC चुनाव को टाल सकती है पार्टी, जानें क्या है वजह
Congress: छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का 85वां प्लेनरी सेशन आयोजित किया जा रहा है. सेशन में कांग्रेस पार्टी की टॉप लीडरशिप कई अहम फैसले ले सकती है. सेशन में CWC चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
Congress Plenary Session: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार (24 फरवरी) को कांग्रेस का 85वां प्लेनरी सेशन आयोजित किया जाएगा. इस सेशन से पहले स्टीयरिंग कमेटी की बैठक भी होगी. बैठक में कांग्रेस कार्यसमिति के चुनाव को लेकर फैसला लिया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि कुछ नेताओं का मानना है कि अगर इस समय पार्टी में चुनाव करवाए गए तो आपसी कलह बढ़ सकता है. लिहाजा कार्यसमिति के चुनाव को टाला जा सकता है. हालांकि, आखिरी फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही लेंगे.
संचालन समिति की बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी शामिल नहीं होंगे. हालांकि, वो वर्चुअली इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस अपने तीन दिवसीय सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है. इन फैसलों में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का रोडमैप भी स्पष्ट रूप से नजर आएगा.
विपक्ष को एकजुट करने का प्लान
कांग्रेस अपने इस प्लेनरी सेशन में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने पर भी रणनीति तैयार करेगी. राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं, "बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों को हाथ मिलाना होगा." पूर्ण अधिवेशन में कांग्रेस के शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे, जो मुख्य रूप से मल्लिकार्जुन खरगे (कांग्रेस प्रेसिडेंट) की अध्यक्षता में पार्टी की रणनीति बनाएंगे.
'भारत जोड़ो यात्रा' के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल
कांग्रेस के सेशन में 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर भी चर्चा होगी. कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की यात्रा में मौजूद रहे करीब 15,000 प्रतिनिधि सेशन में भाग लेंगे. कांग्रेस की टॉप लीडरशिप उनका भी फीडबैक लेगी. जानकारी के मुताबिक, 26 फरवरी (सेशन के अंतिम दिन) को दोपहर 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भाषण होगा और शाम 4 बजे एक जनसभा होगी.
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी, जमानत और प्लेनरी सेशन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी को लेकर गुरुवार (23 फरवरी) को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) को नाटकीय अंदाज में पहले दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया और उसके कुछ ही समय बाद उन्हें अंतरिम जमानत भी मिल गई. गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने एयरपोर्ट पर धरना भी दिया.
अब चूंकि पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से 28 फरवरी तक के लिए राहत मिल गई है, ऐसे में शुक्रवार को फिर से रायपुर (छत्तीसगढ़) में कांग्रेस का 85वां प्लेनरी सेशन शुरू होगा. इस सेशन में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. साथ ही पार्टी पवन खेड़ा के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति भी बनाएगी.
एबीपी के आइडियाज ऑफ इंडिया का दूसरा एडिशन, एक मंच पर दुनिया की मशहूर हस्तियां