नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज निर्वाचन आयोग से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बजाय मतपत्र के जरिये मतदान कराये जाने की पुरानी पद्धति को आगामी चुनावों में लागू करने का आग्रह किया. पार्टी ने अपने 84वें महाधिवेशन के दौरान कहा कि यह आवश्यक है, क्योंकि जनमत के विपरीत परिणामों में हेराफेरी करने के लिए ईवीएम के दुरूपयोग की आशंका है.


DETAIL: चुनौतियों के चक्रव्यूह में फंसे राहुल गांधी क्या मोदी विरोधी मोर्चे के नेता बन पाएंगे ?


कांग्रेस और दूसरे राजनीतिक दल चुनावों के दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाते रहे हैं और मतदान के लिए मतपत्र की पुरानी व्यवस्था को फिर से लागू करने की मांग करते रहे हैं. पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता को कायम रखने के लिए दूसरे बड़े लोकतांत्रिक देशों का हवाला देते हुए मतपत्र व्यवस्था को फिर से लागू करने का आह्वान किया. महाधिवेशन के दौरान इससे संबंधित एक प्रस्ताव पेश किया गया.


कांग्रेस अधिवेशन में राहुल का PM मोदी पर हमला, कहा- वो नफरत की राजनीति करते हैं, हम प्यार की


जानिए राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रहे पहले कांग्रेस अधिवेशन में क्या रहा नया


'सबका साथ, सबका विकास', 'न खाऊंगा न खाने दूंगा' जैसे नारे सत्ता हथियाने की चाल थी: सोनिया गांधी


यहां देखें वीडियो