नई दिल्ली: कांग्रेस के 84 वें महाधिवेशन में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ जैसे नारे सिर्फ नाटक थे और सत्ता हथियाने की चाल थी. उन्होंने कहा ,‘मैं राजनीति में नहीं आना चाहती थी, परिस्थितियों के कारण आई.’


मनरेगा से करोड़ों लोगों के जीवन में बदलवा आया: सोनिया गांधी


यूपीए की अध्यक्ष ने कहा कि हमने बहुत से राज्यों में सरकारें बनाई और इन सरकारों के काम ने पार्टी को मजबूत बनाया. उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार में हम अपने संकल्पों के प्रति सजग रहे और बहुत क़ामयाबी हासिल की. मनमोहन सिंह के समय अर्थव्यवस्था ने प्रगति की और विकास दर अब तक के सबसे उच्च स्तर पर रही. मनरेगा, खाद्य सुरक्षा जैसे कानून से करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आया.


कांग्रेस अधिवेशन में राहुल का PM मोदी पर हमला, कहा- वो नफरत की राजनीति करते हैं, हम प्यार की


सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार इन योजनाओं और कार्यक्रमों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता के अहंकार के सामने कभी नहीं झुकेगी. हम मोदी सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ जैसे नारे सिर्फ नाटक थे और सत्ता हथियाने की चाल थी.


कांग्रेस अध्यक्ष और हम सबके सामने चुनौती आसान नहीं है: सोनिया गांधी


पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्र निर्माण में सबसे ज़्यादा योगदान दिया है. अब कांग्रेस अध्यक्ष और हम सबके सामने चुनौती आसान नहीं है. हमें संघर्ष करना होगा. पक्षपात मुक्त, प्रतिशोध मुक्त भारत बनाना होगा.


जानिए राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रहे पहले कांग्रेस अधिवेशन में क्या रहा नया