कांग्रेस ने अपने वीडियो पोस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह, और योगी आदित्यनाथ को बुराई का प्रतीक बताया है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अच्छाई का प्रतीक दिखाया गया है. इस वीडियो में लिखा है, "विजयदशमी के शुभ अवसर पर याद रखिए बुराई के खिलाफ जीत हमेशा अच्छाई की होती है".
वीडियो में पीएम मोदी और राहुल गांधी के भाषण की तुलना करते हुए लिखा लिखा गया है कि '' बुराई, जो बांटती है एकता उसे हराएगी". पीएम मोदी के बाद अमित शाह के भाषण का भी एक हिस्सा वीडियो डाला गया है और लिखा गया है ''बुराई, जो झूठ बढ़ाती है सच उसे रोकेगा, वीडियो के अंत में एक तरफ योगी आदित्यनाथ की तस्वीर है और दूसरी तरफ राहुल गांधी है. इस क्लिप के साथ लिखा है, ''बुराई जो नफरत फैलाती हम उसे प्यार से मिटाएंगे"