Rahul Gandhi Rally: मुंबई में 28 दिसंबर को होनी वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली को स्थगित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे स्थगित करने का फैसला किया गया. 28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस होता है, इसलिए राहुल गांधी की रैली रखी जा रही थी. सोमवार को कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष भाई जगताप ने महा विकास आघाड़ी, बीएमसी और मुम्बई पुलिस के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन मंगलवार को याचिका को वापस ले लिया गया.


राहुल गांधी की रैली स्थगित


कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष भाई जगताप ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर अपनी एक याचिका वापस ले ली है. इस याचिका में उन्होंने 28 दिसंबर को शिवाजी पार्क में कांग्रेस पार्टी की पूर्व निर्धारित रैली की अनुमति देने के लिए महाराष्ट्र सरकार को निर्देश जारी करने को कहा था. जगपात ने सोमवार को यह याचिका दायर की थी जिस पर न्यायमूर्ति अमजद सैयद और न्यायमूर्ति अभय अहूजा की खंडपीठ को मंगलवार को सुनवाई करनी थी. हालांकि, जगपात के वकील वी ए थरोट ने सुबह पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया और कहा कि उन्हें बिना शर्त इसे वापस लेने के निर्देश दिए गए. इस पर उच्च न्यायालय ने याचिका वापस लेने की इजाज़त दे दी.


ये भी पढ़ें: 


SIT ने Lakhimpur Kheri कांड को बताया साज़िश, Rahul Gandhi बोले- मोदी जी, फिर से माफी मांगने का टाइम आ गया


कांग्रेस नेता जगताप ने याचिका वापस ली


कांग्रेस नेता जगताप के वकील ने याचिका वापस लेने की कोई खास वजह नहीं बताई. जगताप ने अपनी याचिका में कहा था कि राज्य सरकार के पास अक्टूबर 2021 में एक आवेदन जमा किया गया था, जिसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की रैली के लिए मंजूरी मांगी गई थी. लेकिन अभी तक इस आवेदन पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है. याचिका में हाईकोर्ट से राज्य सरकार को रैली करने से जुड़े निर्देश देने की अपील की गई थी और इसके साथ ही मैदान के एक हिस्से में अस्थाई स्टेज लगाने की मांग भी की गई थी.


ये भी पढ़ें: 


SC On Char Dham Roads: चार धाम रोड की चौड़ाई बढ़ाने को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, कहा- देश की रक्षा ज़रूरतों के मुताबिक है सरकार का फैसला