Watch: 'बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे', 2024 में पीएम के चेहरे पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार से जब पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के चेहरे के बारे में जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में इसका जवाब दिया.
Mallikarjun Kharge On PM Face: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे इन दिनों अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. वो अभी तक कई राज्यों का दौरा कर अपने लिए वोट मांग चुके हैं. इसी क्रम में वो बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 को मध्यप्रदेश पहुंचे और भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मुलाकात कर अपने प्रति माहौल बनाने की कोशिश की.
भोपाल में जब वो पत्रकारों से बातचीत हो रही थी उसी वक्त मल्लिकार्जुन खड़गे से सवाल पूछा गया कि इस बार कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन है. इसके जवाब में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमारे यहां एक कहावत है... बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे. पहले मेरा चुनाव तो खत्म होने दो...मुझे अध्यक्ष तो बनने दो...उसके बाद देखेंगे." आप भी सुनिए उन्होंने इस सवाल का जवाब किस अंदाज में दिया.
#WATCH हमारे यहां एक कहावत है कि बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। पहले मेरा चुनाव तो खत्म होने दो..मुझे अध्यक्ष तो बनने दो उसके बाद देखेंगे: कांग्रेस से पीएम फेस के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे, भोपाल, मध्य प्रदेश pic.twitter.com/7bPRJFxwvk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2022
क्यों लड़ रहे अध्यक्ष पद का चुनाव?
कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस को मजबूत करने और उसकी विचारधारा को बचाने के लिये उन्होंने यह चुनाव लड़ने का फैसला किया है. खड़गे मंगलवार को लखनऊ पहुंचे और चुनाव में वोट डालने वाले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये गांधी परिवार के चुनाव लड़ने से मना करने के बाद उन्होंने अपने शुभचिन्तकों से सलाह मशविरा करके यह चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस की मजबूती और विचारधारा को बचाने के लिए मैंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया.''
खड़गे ने कहा, ''पूरे देश में मैं अपनी पार्टी के 9,000 से ज्यादा पदाधिकारियों और शुभचिन्तकों से मिलकर अपने लिए समर्थन मांग रहा हूं. मैंने उदयपुर चिन्तन शिविर की जो घोषणायें हैं, उन्हीं को शामिल करके अपना घोषणापत्र बनाया है. संगठन में 50 प्रतिशत पद 50 वर्ष से कम आयु वाले लोगों को दिये जायेंगे और अन्य जो भी घोषणायें हैं उन्हें भी मैं लागू करूंगा. मुझे पूरा भरोसा है कि सभी का समर्थन मुझे मिलेगा.''
ये भी पढ़ें: Congress President Election: शशि थरूर के प्लान के सवाल पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- उनसे मेरी तुलना मत कीजिए