Congress President Election Update: कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इसी के साथ कांग्रेस (Congress) पार्टी में हलचल तेज हो गई है. राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों की मानें तो अशोक गहलोत इतनी आसानी से और इतनी जल्दी मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं देने वाले.
गहलोत अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद भी कुछ समय तक बतौर मुख्यमंत्री काम करते रहेंगे. हालांकि, कल (गुरुवार) उन्होंने केरल में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मीटिंग के बाद राजस्थान सीएम पद का पद छोड़ने के संकेत जरूर दिए थे. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कंफर्म किया था कि वह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे.
नॉन-गांधी फैमली का व्यक्ति बनेगा अध्यक्ष
अशोक गहलोत ने आज कहा कि ये तय है कि उन्हें अध्यक्ष पद के लिए कॉन्टेस्ट करना है. कांग्रेस एक नई शुरुआत करने जा रही है और उन्हें उम्मीद है कि जो हालात देश के हैं, उसके लिए प्रतिपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी है. उसके लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि वह सभी लोगों का सम्मान करते हैं.
गहलोत ने कहा कि PCCs ने प्रस्तान पास किया और पार्टी के कार्यकर्ता भी चाहते हैं, मेरे दिल में उनके प्रति बहुत सम्मान है. पार्टी ने तय कर लिया है कि इस बार नॉन-गांधी फैमिली का कोई व्यक्ति अध्यक्ष बने. बता दें कि 30 सितंबर अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख है. कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव की रेस में गहलोत और शशि थरूर के अलावा दिग्विजय सिंह की चर्चा भी हो रही है.
पायलट और सीपी जोशी के बीच हुई मुलाकात
राजस्थान विधान सभा भवन में सचिन पायलट की विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से लंबी मुलाकात हुई. इन दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. जानकार सूत्रों के अनुसार इस मुलाक़ात के कई मायने हैं. सीपी जोशी का नाम मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहा है. ऐसे में पायलट को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष और सीपी जोशी को सीएम की कुर्सी मिलने की संभावना जताई जा रही है. मीडिया से बचने के लिए पायलट विधान सभा के दूसरे दरवाज़े से निकल गए.
गहलोत की सबसे बड़ी टेंशन
अशोक गहलोत वैसे तो कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए राजी हो गए हैं, लेकिन उनसे अब भी राजस्थान का मोह नहीं छूट रहा है. हालांकि, राहुल गांधी की ओर से एक व्यक्ति एक पद के फॉर्मूले पर अडिग रहने की बात के बाद से अशोक गहलोत बैकफुट पर नजर जरूर आ रहे हैं. उनकी सबसे बड़ी चिंता कैसे भी सचिन पायलट को सीएम बनने को लेकर है. सियासत के महारथी गहलोत पायलट को सीएम बनने से रोकने के लिए अंदरखाने हर तरकीब लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः-
RSS प्रमुख मोहन भागवत को 'राष्ट्रपिता' कहने वाले मुस्लिम धर्मगुरु के बारे में जानिए सब कुछ