Congress New President: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले. इसके बाद से चर्चा शुरू हो गई कि क्या सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनने क लिए नामाकंन फॉर्म भरेंगे? अध्यक्ष बनने पर 'एक व्यक्ति, एक पद' के सिद्धांत का क्या होगा? ऐसे तमाम सवालों के जवाब उन्होंने दिए हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अध्यक्ष बनने के लिए वो नामांकन पत्र भरने का फैसला दोस्तों से बातचीत के आधार पर लेंगे. हाईकमान और पार्टी ने मुझे पिछले 40- 50 साल मेंसभी पद दिए हैं. मेरे लिए अब कोई पद इम्पोर्टेंट नहीं है, जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वो निभाऊंगा.
गांधी परिवार का क्या आप पर विश्वास हैं?
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि गांधी परिवार का विश्वास मेरे ऊपर ही है. गांधी परिवार, जो भी कहेंगे मैं उसे मना नहीं कर पाऊंगा. वो मुझे फॉर्म भरने के लिए कहेंगे तो करूंगा. अभी में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी निभा रहा हूं जो कि निभाता रहूंगा. बीजेपी ने पूरे देश को बर्बाद कर रखा है.
'एक व्यक्ति, एक पद' के सिद्धांत का क्या होगा?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 'एक व्यक्ति, एक पद' का प्रस्ताव हमने पास किया था, जिसमें कि जहां कोई नॉमिनेट होता या फिर हाईकमान के नॉमिनेट होने पर 2 पद होते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव तो सबके लिए खुला है, जिसमें कि सभी 9 हजार लोगों में से कोई भी चुनाव लड़ सकता है. चाहे वो कांग्रेस सांसद, विधायक, सीएम कोई भी हो. कल को कोई राज्य मंत्री चुनाव लड़ना चाहता तो वो मंत्री होने के साथ भी अध्यक्ष बन सकता है. आगे उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री रहूंगा या नहीं यह आने वाला समय बताएगा. मुझे 1,2 या 3 पद पर होने से भी कोई ऐतराज नहीं है.
सांसद शशि थरूर बनेंगे अध्यक्ष?
सांसद शशि थरूर से चुनावी मुकाबले के सवाल पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह तो होना चाहिए, क्योंकि यह आतंरिक लोकतंत्र की निशानी है. बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह बने, अमित शाह बने फिर जेपी नड्डा को जिम्मेदारी दी गई. क्या देश में इसको लेकर कोई चर्चा हुई? हमारा सौभाग्य है कि देश का मीडिया सिर्फ कांग्रेस की चर्चा करता है.
क्या राहुल गांधी मानेंगे?
सीएम अशोक गहलोत ने बताया कि वो राहुल गांधी से कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के लिए आखिरी बार जाकर विनती करेंगे. मैंने ही 4-5 दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी में राहुल गांधी द्वारा अध्यक्ष पद स्वीकार किए जाने का प्रस्ताव रखा था. मैं उनसे मिलकर एक बार फिर से कोशिश करूंगा.
यह भी पढ़ें-