Congress president Election: सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार हुए अशोक गहलोत? राहुल गांधी के इशारे के बाद आया मुख्यमंत्री का रिएक्शन
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे अशोक गहलोत ने कहा कि आज तक जो भी पार्टी का अध्यक्ष बना है, वो मुख्यमंत्री कभी नहीं रहे हैं.
Ashok Gehlot On CM Post: कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे चल रहे अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने संकेत दिया है कि वह मुख्यमंत्री का पद छोड़ देंगे. उन्होंने कहा, ''आज तक जो भी कांग्रेस का अध्यक्ष बना है, वो मुख्यमंत्री कभी नहीं रहे हैं. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर काम करूंगा.''
सीएम के बयान से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gnadhi) ने केरल में कहा कि ‘उदयपुर चिंतन शिविर’ में तय हुई ‘एक व्यक्ति, एक पद’ की व्यवस्था पर पूरी तरह अमल किया जाएगा. इसी के बाद साफ हो गया था कि गहलोत के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें सीएम का पद छोड़ना पड़ सकता है.
पहले किया था इनकार!
इससे एक दिन पहले बुधवार को अशोक गहलोत ने यह संकेत दिया था कि वह अध्यक्ष पद और राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद दोनों संभाल सकते हैं. हालांकि राहुल गांधी के बयान के बाद अब उनके सुर बदले नजर आ रहे हैं. अब सवाल उठ रहा है कि गहलोत अगर इस्तीफा दे देते हैं तो राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा? सबसे अधिक चर्चा सचिन पायलट की है, लेकिन उनके नाम से गहलोत सहमत नहीं हैं.
मुख्यमंत्री और अध्यक्ष पद पर चर्चा के बीच सचिन पायलट ने केरल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से बुधवार को मुलाकात की थी. इसके बाद गुरुवार को गहलोत भी राहुल गांधी से मिलने केरल पहुंचे. माना जा रहा है कि इस दौरान मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के साथ मुख्यमंत्री पद पर भी चर्चा हुई. गहलोत राहुल गांधी के साथ मार्च करते हुए भी नजर आए.