Digvijay Singh On Congress President Election: कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव (Congress President Election) को लेकर पार्टी के भीतर हलचल तेज होने लगी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) भी इशारों-इशारों में पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में दिग्विजय सिंह ने चुनाव लड़ने के सवाल पर साफ तौर पर इंकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस अध्यक्षा जो आदेश देंगी वो वह करेंगे. 


दिग्विजय सिंह ने कहा कि अभी तक उनका इरादा चुनाव लड़ने का नहीं है. एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू के जवाब में उन्होंने कहा कि, "मैंने बस इतना कहा कि आप मुझे क्यों छोड़ रहे हैं." इसके अलावा उन्होंने अध्यक्ष की रेस में शामिल शशि थरूर को लेकर कहा कि वह भी बहुत काबिल हैं और अगर मनीष तिवारी भी नामांकन दाखिल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने तो कह ही दिया है, जो लड़ना चाहे लड़ें. 2024 में नया अध्यक्ष मोदी को चुनौती देगा. 


गांधी परिवार के चुनाव लड़ने पर बोले दिग्विजय


कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में कहा कि गांधी परिवार में से कोई भी अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगा. जिसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को लेकर सभी कयासों पर विराम लग गया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि क्योंकि गांधी परिवार को तरह-तरह के वंशवाद के लांछन झेलने पड़े. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या कुछ नहीं कहा बीजेपी वालों ने सोनिया गांधी के खिलाफ़, अगर उनमें हिम्मत है तो अब बोलकर दिखाएं. 


पार्टी नेतृत्व जो तय करेगा वही होगा


दिग्विजय सिंह ने साफ किया कि अगर अशोक गहलोत पार्टी अध्यक्ष का चुनाव जीत जाते हैं तो उन्हें वो ही करना होगा जो नेतृत्व कहेगा. उन्होंने कहा कि लोग कहते है गहलोत मुख्यमंत्री पद छोड़ना नहीं चाहते, ये बिलकुल गलत है. जो नेतृत्व कहेगा वो वही करेंगे. इसके अलावा उन्होंने गहलोत के पार्टी अध्यक्ष बनने की स्थिति में राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के नाम को लेकर चल रही खींचतान को लेकर कहा कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा कि नहीं ये नेतृत्व और विधायक दल तय करेगा दिग्विजय सिंह नहीं. 


आजाद, सिंधिया पर दागा निशाना


हाल ही में कांग्रेस छोड़कर गए गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) पर दिग्विजय सिंह ने हमला करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जम्मू-कश्मीर का अध्यक्ष पद ऑफर किया था, लेकिन वह नहीं मानें. उसने इस बारे में पूछा जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने अपने पुराने साथी और अब बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें भी प्रदेश अध्यक्ष पद ऑफर किया गया था, लेकिन वह नहीं मानें. उन्होंने इन दोनों ही नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि क्या सबकुछ कुर्सी है?


बीजेपी और आरएसएस पर कसा तंज


दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेता अमित शाह (Amit Shah) और अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला करते हुए कहा कि गांधी परिवार का युग कभी भी खत्म नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने कितने बलिदान दिए हैं. राहुल गांधी आज जो पदयात्रा निकाल रहे हैं, अगर हिम्मत है तो अमित शाह या जेपी नड्डा निकालकर दिखाएं. उन्होंने कहा अमित शाह सीमांचल जाएं या कहीं भी उससे हमें कोई डर नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को हिन्दी भाषी राज्यों में पहुंचने दीजिए फिर देखिएगा. वह आरएसएस पर निशाना साधने से भी नहीं चूके और कहा कि वो तो एक गैर पंजीकृत संगठन है तो उसकी तो बात हीं मत करिए. 


इसे भी पढ़ेंः-


लोकसभा चुनाव से पहले इन नेताओं का बदला रुख क्या बड़े राजनीतिक परिवर्तन की आहट है, किसकी डुबोएंगे लुटिया?


CrPC Amendment Bill: यूपी विधानसभा में CRPC संशोधन विधेयक पेश, गंभीर महिला अपराधों में नहीं होगी अग्रिम जमानत