Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. बुधवार को देर शाम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जयपुर से दिल्ली पहुंच गए. आज सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करेगें. अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे है दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) दिल्ली में डटे हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है, लेकिन कांग्रेस अभी तक तय नहीं कर पाई है अध्यक्ष पद का उम्मीदवार कौन होगा? अब सबकी निगाहे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर टिकी हुई है. 


अशोक गहलोत को लेकर पूरा मामला तब पलट गया, जब राजस्थान (Rajasthan) के 82 विधायकों ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मुख्यमंत्री बनाए जाने के खिलाफ स्पीकर को इस्तीफा दे दिया था.


सियासी दोराहे पर कांग्रेस?


अशोक गहलोत की पैतरेबाजी ने कांग्रेस को सियासी दोराहे पर लाकर खड़ा किया है. सवाल उठ रहा है कि राजस्थान में जो कुछ हुआ क्या उसको नजरअंदाज कर सोनिया गांधी गहलोत को एक और मौका देंगी? भले ही राजस्थान की वजह से कांग्रेस में सियासी हलचल मची हुई है, लेकिन अशोक गहलोत को उसमें कोई बड़ी बात नजर नहीं आ रही है. कल तक अशोक गहलोत अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है. 


कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर अहम दिन



  • कांग्रेस के लिए आज का दिन काफी अहम है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. यानी सिर्फ एक दिन बचा है. माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी पर आज अंतिम फैसला हो सकता है.

  • जानकारी के मुताबिक दिग्विजय सिंह दिल्ली में डटे हुए हैं. अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन भर सकते है. हालांकि पार्टी हाई कमान की ओर से अभी अंतिम फैसला आना बाकी है.

  • अशोक गहलोत दिल्ली पहुंचे हुए हैं और आज सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इसके बाद राजस्थान में सीएम पद और अध्यक्ष को लेकर कोई बड़ा एलान हो सकता है.

  • कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर आज नामांकन दाखिल कर सकते हैं. बुधवार को उन्होंने एक शायरी के जरिए ये दावा किया था कि उनकी उम्मीदवारी के समर्थन का दायरा बढ़ रहा है.

  • कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President) के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के नाम पर भी चर्चा हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबकि खड़गे के नाम पर सोनिया गांधी को कोई एतराज नहीं है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: 'घर की बात है, सब कुछ ठीक है', दिल्ली पहुंचकर बोले अशोक गहलोत, सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात


PM Gujarat Visit: पीएम मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर, कई प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास