Congress: दिग्विजय सिंह भी लड़ सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव, आज सोनिया गांधी से होगी मुलाकात
Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन (Congress President Nomination) भरने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को चुनाव होगा.
Congress President Election: कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के अध्यक्ष बनने की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. वहीं, शशि थरूर भी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, लेकिन खबर है कि उनके नाम पर जी-23 गुट सहमत नहीं है. इस बीच गहलोत (Ashok Gehlot) और थरूर के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का नाम भी सामने आ रहा है.
कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह आज दिल्ली पहुंच रहे हैं. उनके पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) से मुलाकात करने की संभावना है.
दिग्विजय सिंह भी लड़ेंगे अध्यक्ष का चुनाव?
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पार्टी अध्यक्ष पद के संभावित दावेदार हो सकते हैं. इससे पहले दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कोई भी कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकता है. उन्होंने कहा था कि किसी को चुनाव लड़ने से रोका नहीं जा सकता है और न ही किसी को जबरदस्ती चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पहले भी गांधी परिवार से बाहर के अध्यक्ष रहे हैं.
Congress leader Digvijaya Singh will reach Delhi today. He is likely to meet party interim president Sonia Gandhi. He is a likely contender for the post of party president: Sources
— ANI (@ANI) September 22, 2022
(file pic) pic.twitter.com/WHWvG8veRr
क्या एक व्यक्ति एक पद लागू होगा?
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि एक आदमी एक पोस्ट सिर्फ सरकार में लागू होता है, संगठन में नहीं. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ऐसा नहीं है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के चुनाव में उतरने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उदयपुर सम्मेलन में पार्टी ने तय किया था कि एक व्यक्ति एक पद पर ही रहेगा.
अशोक गहलोत ने क्या कहा था?
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को कहा था कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वो बखूबी निभाएंगे. आलाकमान का हर एक आदेश मानेंगे. एक व्यक्ति एक पद के सवाल पर उन्होंने कहा था कि पार्टी अध्यक्ष (Congress President) का चुनाव कोई भी लड़ सकता है. सीएम का पद इसके दायरे में नहीं आता. कुल मिलाकर गहलोत के कहने का मतलब ये है कि एक व्यक्ति एक पद का मामला मुख्यमंत्री और अध्यक्ष पद के मामले में अप्लाई नहीं होता है.
ये भी पढ़ें:
अगर राहुल नहीं माने तो क्या प्रियंका को मनाने की होगी कोशिश? जानें अशोक गहलोत का जवाब