Congress President Election: कांग्रेस (Congress) पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पार्टी के अंदर तैयारियां तेज हैं. पार्टी का एक बड़ा धड़ा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ही अध्यक्ष पद पर देखना चाहता है लेकिन राहुल तैयार नहीं है. इस दौरान दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि अगर राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं तो उनको फोर्स नहीं किया जाना चाहिए, पार्टी में और भी लोग हैं उनको मौका मिलना चाहिए.
मध्यप्रदेश के चांचौड़ा से विधायक और दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि ये यात्रा उनको (राहुल) पहले कर लेनी चाहिए थी, इसमें लोगों को ये कहने का मौका मिल गया है कि ये यात्रा ED के छापे के बाद ही क्यों हुई?
'पैदल चलने से नहीं जीते जाते चुनाव'
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा कि पैदल चलने से ना चुनाव जीते जाते हैं और न ही कोई प्रधानमंत्री बन सकता है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो भेड़ चराने वाले रबाड़ी हर साल 2 से 3 हजार किलोमीटर पैदल चलते हैं तो वो भी प्रधानमंत्री बन जाते. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि इलेक्शन पॉलिटिक्स में आर्ट ऑफ मैनेजमेंट होता है, चुनाव बूथ स्तर पर काम करके जीते जाते हैं.
अध्यक्ष बनने को लेकर क्या बोले थे राहुल गांधी?
कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने को लेकर राहुल गांधी ने न ही हां कही है और न ही इंकार किया है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा था, "जब चुनाव की प्रक्रिया खत्म होगी तब आपको पता चल जाएगा कि मैं अध्यक्ष बन रहा हूं या नहीं. अगर मैं नामांकन नहीं करता तब आप सवाल पूछ सकते हैं.''
कब है कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव?
कांग्रेस के अध्यक्ष पद (Congress President Election) के चुनाव के लिए 24 सितंबर को नामांकन दाखिल किया जाएगा और अगर इस नामांकन में एक से अधिक उम्मीदवार होते हैं तो ऐसी दशा में 17 अक्टूबर को इसके लिए चुनाव कराए जाएंगे.