Congress President Election: इस साल सिंतबर-अक्टूबर में होने वाला कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष पद का चुनाव अगले साल तक टाला जा सकता है. सूत्रों से मिले संकेतों के मुताबिक़ संभव है कि अब ये चुनाव सितंबर-अक्टूबर की बजाए अगले साल जनवरी में कराए जाएं. पार्टी के कुछ नेता ऐसा किये जाने की पैरवी कर रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि साल के अंत में गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अहम विधानसभा चुनाव होने हैं और अगर इन चुनावों में कांग्रेस को फिर से हार का सामना करना पड़ा तो इसका पूरा ठीकरा राहुल गांधी पर फूट जाएगा और इससे एक बार फिर राहुल गांधी समेत पूरे गांधी परिवार की किरकिरी हो सकती है. लिहाज़ा कुछ नेताओं ने चुनाव अगले साल जनवरी तक टालने की सलाह दी है जिसपर विचार भी किया जा रहा है.
ऐसे में कांग्रेस अपना अध्यक्ष पद का चुनाव (Congress President Election) अगले साल जनवरी तक टाल सकती है. हालांकि अभी ये विचाराधीन है और इस पर आखिरी फैसला लिया जाना बाकी है. इस बीच कांग्रेस (Congress) नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाली चुनाव समिति चुनाव कराने की तैयारियों में लगी हुई है.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस समय बीजेपी सत्ता में है. यहां पार्टी चुनौतियों का सामना कर रही है.
आय से अधिक संपत्ति का मामला : ओम प्रकाश चौटाला को 4 साल की जेल, 4 संपत्तियां भी होंगी ज़ब्त