Congress President Election: कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले काफी हलचल देखने को मिल रही है. अब बताया जा रहा है कि कांग्रेस का नाराज जी-23 गुट अध्यक्ष पद को लेकर एकमत नहीं है. पहले कहा जा रहा था कि इस गुट की तरफ से शशि थरूर को अध्यक्ष का चुनाव लड़ाया जा रहा है, लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि थरूर के नाम की कोई चर्चा ही नहीं हुई है. थरूर ने खुद नामांकन का फैसला किया. इतना ही नहीं, जी-23 ग्रुप की तरफ से थरूर की बजाय कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी को चुनाव में उतारा जा सकता है. 


तिवारी भर सकते हैं पर्चा
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मनीष तिवारी चुनाव लड़ने को लेकर राजनीतिक सहयोगियों से सलाह ले रहे हैं. अगर पर्याप्त समर्थन की गुंजाइश बनी तो तिवारी अध्यक्ष पद का पर्चा भर सकते हैं. बता दें कि कल पंजाब कांग्रेस की बैठक में पंजाब कांग्रेस के 8 में से केवल दो सांसद हीं पहुंचे थे. इस बैठक में राहुल को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था. 


शशि थरूर ने ली चुनाव की जानकारी 
कांग्रेस नेता शशि थरूर भी पहले से ही पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, इसी क्रम में उन्होंने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात कर नामांकन की प्रक्रिया की जानकारी ली थी. मिस्त्री ने बताया कि थरूर ने उनसे मुलाकात कर निर्वाचक मंडल की सूची, चुनाव एजेंट और नामांकन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा, 'थरूर अपने किसी व्यक्ति को 24 सितंबर को नामांकन फॉर्म लेने के लिए भेजेंगे. वह संतुष्ट होकर यहां से गए.'


कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज यानी 22 सितंबर को अधिसूचना जारी की गई है और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को सामने आएंगे. 


ये भी पढ़ें - 


75 साल में 41 साल गांधी-नेहरू परिवार, सीताराम केसरी समेत 13 बाहरी अध्यक्ष... कुछ ऐसा रहा आजादी के बाद कांग्रेस का सफर


चुनावी खर्च में कांग्रेस से काफी आगे है BJP, 2022 में पांच राज्यों के चुनाव में खर्च किए 344 करोड़ रुपये