Congress President Election News: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के एलान के बाद से कांग्रेस में सियासी हलचल तेज है. दिल्ली की सियासी हवा के चलते ही राजस्थान में सियाही तूफान तक आ गया. इस तूफान की जद में आकर फस्ट रनर कहे जा रहे अशोक गहलोत चुनाव से दूर हो चुके हैं. हालांकि अब पार्टी का एक बड़ा धड़ा इस वक्त एक्टिव हो चुका है. इस धड़े का राजस्थान के सियासी घमासान से भले ही लेना-देना न हो, लेकिन ये गुट अध्यक्ष के चुनाव में एक अहम रोल अदा कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक इस गुट के मनीष तिवारी कल नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इस गुट के किसी नेता ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बाद का खुलासा नहीं किया है.
वहीं G-23 खेमे के ही शशि थरूर कल (30 सितंबर) आखिरी तारीख को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. दिग्विजय सिंह भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. अभी तक किसी भी कांग्रेस नेता ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया है. ऐसे में G-23 नेता हर संभव कोशिश में जुटे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चेहरा उनकी पसंद का हो.
G-23 के नेता हुए एक्टिव
G-23 गुट के मनीष तिवारी, पृथ्वीराज चव्हाण, बीएस हुड्डा समेत कई नेता आनंद शर्मा के आवास पर मीटिंग की. मीटिंग के बाद आनंद शर्मा के आवास से निकलते हुए पृथ्वीराज चौहान ने कहा, "अच्छा है कि पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हो रहे हैं. हमने निष्पक्ष चुनाव के लिए सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया. देखते हैं कौन नामांकन दाखिल करेगा. हमने कुछ नाम सुने हैं. हम मैदान में सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.
अभी किसी ने दाखिल नहीं किया नामांकन
वहीं मीटिंग के बाद मनीष तिवारी ने कहा कि अभी तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. नामांकन हो जाने के बाद हम विचार करेंगे. लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि बीएस हुड्डा, आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण और मैं ने आज बातचीत के लिए मीटिंग की और घटनाओं पर चर्चा की. देखते हैं कल क्या होता है. G-23 कांग्रेस के उन असंतुष्ट नेताओं का वो ग्रुप है जो बार-बार संगठन में बदलाव की बात करता रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 24 सितंबर को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है और ये कल 30 सितंबर को खत्म होगी. 8 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकते हैं. वहीं 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी, जबकि 19 अक्टूबर को पार्टी को नया अध्यक्ष मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Congress President Election: गहलोत आउट, दिग्विजय और शशि थरूर के अलावा कौन-कौन रेस में, जानिए यहां
ये भी पढ़ें- Congress Crisis in Rajasthan: पायलट और गहलोत की ताकत को आंकने में चूके माकन, इन 5 गलतियों से बखेड़ा