Congress President Election: खड़गे के प्रस्तावक प्रमोद तिवारी बोले- दिग्विजय से ज्यादा गांधी परिवार का कोई सगा नहीं
Congress President: मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावकों में कांग्रेस के 30 बड़े नेताओं के नाम शामिल थे. इनमें जी23 ग्रुप के आनंद शर्मा (Anand Sharma) और मनीष तिवारी का नाम भी शामिल है.
Pramod Tiwari On Digvijay Singh: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Cognress President Election) की रेस में नामांकन के आखिरी दिन मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की एंट्री होने से अब एक नया ट्विस्ट आ गया है. पार्टी के सीनियर नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) पहले ही अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं, अब इसमें मलिक्कार्जुन खड़गे का नाम भी शामिल हो गया है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन भर सकते हैं, लेकिन आखिरी मौके पर उनकी जगह खड़गे का नाम सामने लाया गया. मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने दिग्विजय सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उनके जितना कांग्रेस के प्रति वफादार कोई नेता नहीं है.
प्रमोद तिवारी ने कसा तंज
प्रमोद तिवारी ने यह पूछे जाने पर कि इस पूरे घटनाक्रम को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह पहले से स्क्रिप्टेड था, इसके जवाब देते हुए उन्होंने इसे मीडिया का मिस कैलकुलेशन करार दिया. प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि कांग्रेस के सभी नेता खड़गे के साथ हैं. उन्होंने इशारों-इशारों में शशि थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि खड़गे बेहतर उम्मीदवार हैं, भगवान करें बाकी सबको सदबुद्धि आए. उन्होंने कहा कि 2024 में खड़गे मोदी का रथ रोकने जा रहे हैं.
खड़गे का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार (30 सितंबर) को तीन नामांकन हुए. पहला नामांकन शशि थरूर, दूसरा नामांकन झारखंड के कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी और तीसरा नामांकन मुल्लिकार्जुन खड़गे ने किया. इसके साथ ही यह तय हो गया है कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गैर-गांधी परिवार का सदस्य ही होगा.
मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावकों में कांग्रेस के 30 बड़े नेताओं के नाम शामिल थे. इनमें जी23 ग्रुप के आनंद शर्मा (Anand Sharma) और मनीष तिवारी का नाम भी शामिल है. खड़गे का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. उन्हें कांग्रेस आलाकमान का पूरा स्पोर्ट हासिल है, अगर खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाते हैं तो बाबू जगजीवन राम के बाद दूसरे दलित अध्यक्ष होंगे.
इसे भी पढ़ेंः-
RBI Monetary Policy: आरबीआई ने फिर बढ़ाई ब्याज दरें, गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही ये 10 बड़ी बातें