एक्सप्लोरर
Congress President Election: 'राहुल गांधी बने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष,' राजस्थान, छत्तीसगढ़ के बाद अब गुजरात की कांग्रेस इकाई ने की मांग
Congress President Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस की राजस्थान इकाई और छत्तीसगढ़ इकाई के बाद अब गुजरात इकाई देखना चाहती है.
![Congress President Election: 'राहुल गांधी बने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष,' राजस्थान, छत्तीसगढ़ के बाद अब गुजरात की कांग्रेस इकाई ने की मांग Congress President Election Rahul Gandhi becomes Congress party president after Rajasthan Chhattisgarh now Congress unit of Gujarat demands Congress President Election: 'राहुल गांधी बने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष,' राजस्थान, छत्तीसगढ़ के बाद अब गुजरात की कांग्रेस इकाई ने की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/19/6fc1cb459b4ad76b9ba9711c0adac9471663567574650142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राहुल गांधी
Congress President Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है. कांग्रेस की राजस्थान (Rajasthan) इकाई और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) इकाई द्वार इस मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया जिसके बाद अब गुजारत इकाई ने भी पार्टी नेतृत्व से मांग की है कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बनाया जाए. दरअसल, राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग लगातार उठती रही है. वहीं, अगले महीने होने वाले अध्यक्ष चुनावों से ठीक पहले ये मांग फिर तेज हो गई है.
कांग्रेस की गुजरात इकाई के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोषी ने बताया, गुजरात कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग की है. सभी सदस्य अपनी इस बात को राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने रखना चाहते हैं. सदस्यों का मानना है कि, भारत के भविष्य के लिए, युवाओं की आवाज के लिए राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाया जाए. बता दें, ये मांग कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में नामांकन दाखिल होने की पहले उठी है.
17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव
दरअसल, शनिवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया था. वहीं, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रविवार को राहुल गांधी को अध्यक्ष की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया. बताते चले, कांग्रेस ने बीते महीने साफ किया था कि अध्यक्ष चुनाव 17 अक्टूबर को होगा. वहीं, चुनाव के नतीजे 19 सितंबर को सामने आएंगे.
यह भी पढ़ें.
Mohali: MMS कांड को लेकर फिर रात में प्रदर्शन, 6 दिनों तक यूनिवर्सिटी बंद, अब तक 3 गिरफ्तार-10 बातें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)