Congress President Election News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मंगलवार के दिन भी काफी हलचल रही. आज जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चुनाव ना लड़ने को लेकर बड़ी खबर सामने आई तो वहीं पार्टी अध्यक्ष की रेस में और नाम जुड़ते चले गए. पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) के साथ-साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी चुनाव में प्रत्याशी हो सकते हैं. जानिए कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) से जुड़ी बड़ी बातें.
1. कई राज्यों इकाइयों ने राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग करते हुए प्रस्ताव पास किया है. मंगलवार को इस कड़ी में एक और राज्य शामिल हो गया. झारखंड कांग्रेस ने भी राहुल को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास किया है.
2. अब तक महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु समेत कांग्रेस की कई राज्य इकाइयों द्वारा राहुल गांधी से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का आह्वान किया गया है जिसके लिए राज्य इकाइयों ने प्रस्ताव पास किए हैं.
3. कई प्रदेश कांग्रेस कमेटियों द्वारा राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास किए जाने के बाद पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इस तरह के प्रस्ताव पास कर राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की बाध्यकारी नहीं है. कांग्रेसी उत्साहित हैं क्योंकि वे राहुल गांधी को पिछले कई दिनों से यात्रा करते हुए देख रहे हैं. किसी ने किसी को प्रस्ताव पारित करने के लिए नहीं कहा है.
4. राहुल गांधी के चुनाव ना लड़ने को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई. कांग्रेस सूत्रों के मातबिक राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने वाले. उनके चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है क्योंकि वह भारत जोड़ो यात्रा के बीच से दिल्ली नहीं लौटेंगे. ये यात्रा फिलहाल केरल में है. इसके बाद 29 सितंबर को ये यात्रा कर्नाटक में प्रवेश करेगी. वहीं अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. ये भी बता दें कि नामांकन के लिए उम्मीदवार का खुद मौजूद रहना जरूरी है.
5. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज देर रात विधायक दल की बैठक बुलाई. कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अशोक गहलोत कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में प्रत्याशी हो सकते हैं और वे 26 सितंबर को नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
6. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल यानी बुधवार को दिल्ली भी जाने वाले हैं. दिल्ली में अशोक गहलोत पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. बता दें कि, पहले अशोक गहलोत अध्यक्ष चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं.
7. वहीं राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा के लिए कोच्चि पहुंचे हैं. सचिन पायलट यहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे.
8. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जारी हलचल के बीच पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. वेणुगोपाल पिछले कई दिनों से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल थे. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कोई भी चुनाव लड़ सकता है, यह स्वतंत्र और निष्पक्ष है. ये पारदर्शी होगा. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि राहुल गांधी ही तय कर सकते हैं और बता सकते हैं कि वह चुनाव लड़ रहे हैं या नहीं.
9. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में नामांकन दाखिल कर सकते हैं. उन्होंने बीते दिन ही सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और अपने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी.
10. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) को लेकर 22 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. 24 से 30 सितंबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. 8 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं. एक से ज्यादा उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Congress President Election: राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे या नहीं? तस्वीर साफ