Congress President Election Result Highlights: मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को संभालेंगे कार्यभार, सोनिया गांधी का किया धन्यवाद
Congress President Election Result 2022: मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. खड़गे ने सीधे मुकाबले में शशि थरूर को भारी मतों से हराया है.
LIVE
Background
Congress President Election Result 2022: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए हुए मतदान की आज मतगणना होगी और इसी के साथ 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा. मतगणना आज सुबह 10 बजे कांग्रेस मुख्यालय में शुरू होगी. ये मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच का है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया था. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लगभग 9900 डेलीगेट(निर्वाचक मंडल के सदस्यों) में से करीब 9500 ने सोमवार को मतदान किया था. करीब 96 प्रतिशत मतदान हुआ था. गांधी परिवार से करीबी और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के चलते खड़गे की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.
कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है. अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं. पूरे 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है. इस चुनाव से 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा. इससे पहले सीताराम केसरी गैर-गांधी अध्यक्ष रहे थे.
वहीं, आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोपहर 1 बजे आंध्र प्रदेश के अदोनी में अदोनी ऑर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को आंध्र प्रदेश में प्रवेश कर गई. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वो आज अदोनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. ये यात्रा आंध्र प्रदेश में 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी और कुरनूल जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. पैदल मार्च पड़ोसी राज्य तेलंगाना में प्रवेश करने से पहले अलुरु, अदोनी, येम्मिगनूर और मंत्रालयम विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी.
पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को शुभकामनाएं दी हैं.
My best wishes to Shri Mallikarjun Kharge Ji for his new responsibility as President of @INCIndia. May he have a fruitful tenure ahead. @kharge
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2022
शशि थरूर का बयान
शशि थरूर ने कहा कि मैं उनके (मल्लिकार्जुन खड़गे) आवास पर गया और उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी. वह एक वरिष्ठ नेता हैं और हमेशा पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे. मैं बेहद खुश हूं क्योंकि 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने मुझे वोट दिया. हमारे कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी का असली गौरव.
26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे खड़गे
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस कॉन्फ्रेंस
नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आजादी के 75 सालों में कांग्रेस ने इस देश के लोकतंत्र को मजबूत किया और संविधान की रक्षा की. आज लोकतंत्र खतरे में हैं और संविधान पर हमले हो रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने आंतरिक चुनाव लोकतंत्र को मजबूत किया है. शशि थरूर को शुभकामना देता हूं
पार्टी खड़गे के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी- भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वर्षों बाद, कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव हुए और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारी अंतर से जीत हासिल की. हमें विश्वास है कि पार्टी उनके नेतृत्व में आगे बढ़ेगी और हम फासीवादी ताकतों पर लगाम लगाने में सक्षम होंगे.