Congress President Election Result Highlights: मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को संभालेंगे कार्यभार, सोनिया गांधी का किया धन्यवाद
Congress President Election Result 2022: मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. खड़गे ने सीधे मुकाबले में शशि थरूर को भारी मतों से हराया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को शुभकामनाएं दी हैं.
शशि थरूर ने कहा कि मैं उनके (मल्लिकार्जुन खड़गे) आवास पर गया और उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी. वह एक वरिष्ठ नेता हैं और हमेशा पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे. मैं बेहद खुश हूं क्योंकि 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने मुझे वोट दिया. हमारे कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी का असली गौरव.
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे.
नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आजादी के 75 सालों में कांग्रेस ने इस देश के लोकतंत्र को मजबूत किया और संविधान की रक्षा की. आज लोकतंत्र खतरे में हैं और संविधान पर हमले हो रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने आंतरिक चुनाव लोकतंत्र को मजबूत किया है. शशि थरूर को शुभकामना देता हूं
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वर्षों बाद, कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव हुए और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारी अंतर से जीत हासिल की. हमें विश्वास है कि पार्टी उनके नेतृत्व में आगे बढ़ेगी और हम फासीवादी ताकतों पर लगाम लगाने में सक्षम होंगे.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष चुने जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई. कांग्रेस अध्यक्ष भारत की लोकतांत्रिक दृष्टि का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनका विशाल अनुभव और वैचारिक प्रतिबद्धता पार्टी की अच्छी सेवा करेगी.
सोनिया गांधी कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर बधाई देने पहुंची हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ हैं.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं आज शाम 4-4:30 बजे के बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा.
शशि थरूर ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. थरूर ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया कि, मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देता हूं और उन्हें अपना पूरा सहयोग प्रदान करता हूं. कांग्रेस को हमारे मुकाबले से मजबूती मिली है.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में हार के बाद शशि थरूर अब मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि, मैं उम्मीद करता हूं खड़गे इस जिम्मेदारी को निभाने में सफल होंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रपति चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत के बाद दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय के बाहर से जश्न हो रहा है.
मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत के बाद उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं. वहीं, जश्न का माहौल दिख रहा है. इसी कड़ी में सचिन पायलट, गौरव गोगोई, तारिक अनवर पहुंचे है.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मिली हार के बाद शशि थरूर ने कहा कि, पार्टी का अध्यक्ष बनना एक बड़े सम्मान वाली बात है साथ ही एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं चाहता हूं खड़गे को इसमें सफलता मिले. उन्होंने आगे कहा, एक हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करना, और पूरे भारत में कांग्रेस के इतने शुभचिंतकों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी में अपनी भूमिका पर बात करते हुए कहा, 'मैं कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका पर टिप्पणी नहीं कर सकता. यह मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या रहेगी.'
कांग्रेस चुनाव की वोटिंग पूरी हो गई है और अब कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए है. उनको 7897 वोट मिले हैं जबकि शशि थरूर को 1072 वोट मिले हैं.
वोटिंग की जारी गिनती के बीच सूत्रों ने दावा करते हुए कहा कि, मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में 8 हजार वोट पड़े हैं तो वहीं शशि थरूर के पक्ष में एक हजार वोट पड़े.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में पड़े वोटों की गिनती जारी है. इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 60 प्रतिशत काउंटिंग पूरी हो गई है. वहीं, 90 प्रतिशत वोट मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में पड़े हैं. कुछ देर में कांग्रेस नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर सकती है.
शशि थरूर के इलेक्शन एजेंट सलमान सोज ने उत्तर प्रदेश के सभी वोट रद्द करने की मांग की है.
कांग्रेस चुनाव अथॉरिटी के सूत्रों ने थरूर के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि आरोप बेबुनियाद हैं. वोटिंग के वक्त लखनऊ में मौजूद थरूर के किसी एजेंट ने सवाल नहीं उठाए थे. दिक्कत उनके दिल्ली के एजेंट को है.
वोटिंग की गिनती की प्रक्रिया के बीच शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, मैं "धन्यवाद" करता हूं उन सभी का जिन्होंने इसे एक ऐतिहासिक ईवेंट बनाया.
मल्लिकार्जुन खड़गे के मतगणना एजेंट गौरव गोगोई ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक पल है. हमें गर्व है कि इतने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराया गया है. हम सोनिया गांधी के प्रति भी आभार महसूस करते हैं जिन्होंने मुश्किल समय में पार्टी की कमान संभाली.
शशि थरूर खेमे की तरफ से लगाए गए आरोप के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है. उत्तर प्रदेश की मत पेटी को काउंटिंग की प्रक्रिया से अलग रखा गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है. वहीं, उम्मीदवार शशि थरूर खेमे ने वोटिंग में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. शशि थरूर के चुनाव एजेंट सलमान सोज ने ये आरोप लगाया है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद पर हुई वोटिंग की गिनती कांग्रेस मुख्यालय में शुरू हो गई है.
कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है. अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 डेलीगेट ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया था. करीब 96 प्रतिशत मतदान हुआ था.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए हुए मतदान की आज मतगणना होनी है और इसी के साथ आज 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का व्यक्ति पार्टी की कमान संंभालेगा. सुबह 10 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी. ये मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है.
बैकग्राउंड
Congress President Election Result 2022: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए हुए मतदान की आज मतगणना होगी और इसी के साथ 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा. मतगणना आज सुबह 10 बजे कांग्रेस मुख्यालय में शुरू होगी. ये मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच का है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया था. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लगभग 9900 डेलीगेट(निर्वाचक मंडल के सदस्यों) में से करीब 9500 ने सोमवार को मतदान किया था. करीब 96 प्रतिशत मतदान हुआ था. गांधी परिवार से करीबी और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के चलते खड़गे की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.
कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है. अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं. पूरे 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है. इस चुनाव से 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा. इससे पहले सीताराम केसरी गैर-गांधी अध्यक्ष रहे थे.
वहीं, आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोपहर 1 बजे आंध्र प्रदेश के अदोनी में अदोनी ऑर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को आंध्र प्रदेश में प्रवेश कर गई. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वो आज अदोनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. ये यात्रा आंध्र प्रदेश में 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी और कुरनूल जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. पैदल मार्च पड़ोसी राज्य तेलंगाना में प्रवेश करने से पहले अलुरु, अदोनी, येम्मिगनूर और मंत्रालयम विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -