Congress President Election: अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस में 'बगावत', इलेक्टोरल रोल पर पार्टी का रुख साफ करेंगे मधुसूदन मिस्त्री
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चुनाव के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री आज दोपहर मीडिया से बात करेंगे.
![Congress President Election: अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस में 'बगावत', इलेक्टोरल रोल पर पार्टी का रुख साफ करेंगे मधुसूदन मिस्त्री Congress President Election Revolt in Congress over President post Madhusudan Mistry will clear the party stand on electoral role Congress President Election: अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस में 'बगावत', इलेक्टोरल रोल पर पार्टी का रुख साफ करेंगे मधुसूदन मिस्त्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/27/b35b0531c676f2a43d210e435a016a801661593998973233_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव (Congress President Election) को लेकर पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा निर्वाचक मंडल यानी मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग पर संगठन चुनाव के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) आज दोपहर मीडिया से बात करेंगे.
सीडब्ल्यूसी सदस्य आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने सूची तैयार करने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं तो कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, शशि थरूर और प्रद्युत बोरदोलोई ने मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग की है. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी में खींचतान शुरू हो गई है. तमाम बागी नेताओं के बाद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी वोटर लिस्ट (Voter List) जारी करने की मांग की है. बता दें, इससे पहले असम से सांसद प्रदीप बोरदोलोई (Pradeep Brdloi) से लेकर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने भी अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए थे.
गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी पर किया था तीखा हमला
बता दें, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर कड़ा वार किया था. उन्होंने कहा कि, पार्टी का हर निर्णय राहुल खुद लेते हैं वो किसी नेता से विचार-विमर्श करने की बिल्कुल नहीं सोचते.
नाराज गुट के नेता अध्यक्ष चुनाव की तैयारी में जुटे
गुलाब नबी कांग्रेस के नाराज गुट जी-23 का हिस्सा थे. इसके बाद नाराज गुट के तमाम बड़े नेता अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि, ये गुट राहुल गांधी के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारने की कोशिश कर रहा है.
यह भी पढ़ें.
पाकिस्तान में तबाही: एक तिहाई हिस्सा जलमग्न, 1200 से ज्यादा लोगों की मौत, 3 करोड़ लोग प्रभावित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)