Congress President Election: नामांकन से पहले राजघाट पहुंचे शशि थरूर, बोले- 'विनम्र तरीके से आप दुनिया को हिला सकते हैं'
Congress President: कांग्रेस के केरल से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर आज सुबह राजघाट पहुंचे. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी .
Congress President Election 2022: कांग्रेस पार्टी में 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद का चुनाव होने वाला है. आज (शुक्रवार) नामांकन का आखिरी दिन है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. शुक्रवार की सुबह पर्चा भरने पहले शशि थरूर राजघाट पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मेमोरियल गए. वहां उन्होंने राजीव गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी. थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत के लिए 21वीं सदी की राह बनाने वाले व्यक्तित्व को आज सुबह श्रद्धांजलि दी.’’ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शब्दों को दोहराते हुए कहा, ‘‘भारत एक पुराना, लेकिन एक युवा राष्ट्र है ... मैं मानवता की सेवा में भारत के मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर और दुनिया के सभी राष्ट्रों से आगे होने का सपना देखता हूं.’’
Paid tribute to the man who built India’s bridge to the 21st century this morning.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 30, 2022
“India is an Old country but a young nation… I dream of India Strong, Independent, Self-Reliant and in the front rank of the nations of the world, in the service of mankind.”
~ Rajiv Gandhi pic.twitter.com/DQtWU3aDdr
महात्मा गांधी को भी किया याद
इसके अलावा थरूर राजघाट पर ही स्थित महात्मा गांधी के मेमोरियल पर गए. महात्मा गांधी को याद करते हुए मूर्ति के सामने माथा झुका कर नमन किया. अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि पर्चा भरने से पहले राजघाट पर महान आत्मा को श्रद्धांजलि दी. महात्मा गांधी के विचारों को याद करते हुए थरूर ने लिखा, "एक विनम्र तरीके से, आप दुनिया को हिला सकते हैं."
Paid homage to the Great Soul at Rajghat before embarking on my campaign.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 30, 2022
“In a gentle way, you can shake the world.” ~ Mahatma Gandhi pic.twitter.com/RPhrDD66pu
बता दें कि शशि थरूर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. 20 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कांग्रेस में गांधी परिवार ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. अध्यक्ष पद के लिए मतदान 17 अक्टूबर को होगा. इस चुनाव का फैसला 2 दिन बाद 19 अक्टूबर हो आएगा.
शशि थरूर भी उन 23 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में से थे, जिन्हें अब G-23 के रूप में जाना जाता है. इन नेताओं ने 2020 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा था, जिसमें पार्टी में व्यापक सुधार की मांग की गई थी.