Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में कल यानि बुधवार (18 सितंबर, 2024) को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होना है. उससे पहले कांग्रेस पार्टी ने एआईसीसी के सीनियर ऑब्जर्वर की नियक्ति की है.


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए चरणजीत सिंह चन्नी और मुकेश अग्निहोत्री को एआईसीसी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इससे पहले कांग्रेस ने जम्मू और कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीते दिन सोमवार (16 सितंबर) को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था. 






पहले चरण के चुनाव के लिए तैयार जम्मू-कश्मीर!


जम्मू कश्मीर के सात जिलों के मतदाता 10 सालों में पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को होने जा रहे पहले चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं. जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों में 24 सीटों पर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवारों के लिए 23 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किये जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव होगा.


पहले चरण में कितने मतदाता


चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में कुल 23,27,580 निर्वाचक मतदान करने के लिए पात्र हैं, जिनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं और 60 तीसरे लिंग मतदाता शामिल हैं. आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पहले चरण में 18 से 19 वर्ष की उम्र के 1.23 लाख युवा, 28,309 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 15,774 बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘शहरी क्षेत्रों में 302 और ग्रामीण क्षेत्रों में 2,974 मतदान केंद्र हैं. हर मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी सहित चार चुनाव कर्मी तैनात रहेंगे.’’


ये भी पढ़ें: घाटी में प्रचार के आखिरी दिन क्यों बोले अमित शाह- आतंकियों के जनाजे निकलेंगे, फिर से गोलियां चलेंगी