Kharge Called To Kejriwal: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से बात की है. जानकारी के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार (14 अप्रैल) की रात केजरीवाल को फोन किया था. बता दें कि 14 अप्रैल को  शराब घोटाला मामले (Liquor Scam) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन आया था. इसके बाद खरगे ने केजरीवाल से फोन पर बात की है.


हालांकि, खरगे की सीएम केजरीवाल से क्या बात हुई, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि खरगे का केजरीवाल को फोन करना विपक्षी एकजुटता की तरफ इशारा है. साथ ही सीएम केजरीवाल से पूछताछ के मुद्दे पर कांग्रेस नरम रुख अपना सकती है. 


खरगे के केजरीवाल को फोन करने के सियासी मायने
दरअसल कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि कथित शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल को सीबीआई के समन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केजरीवाल से फोन पर बात की है. हालांकि, दोनों के बीच क्या बात हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है. एक तरफ जहां खरगे ने केजरीवाल को फोन किया, वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से सीएम केजरीवाल का इस्तीफा भी मांगा. दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली कांग्रेस शुरू से शराब नीति को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरती रही है. अब ऐसे में सवाल यह है कि खरगे ने किस सिलसिले में सीएम केजरीवाल को फोन किया और इसके क्या सियासी मायने है?


समन पर AAP ने दिया था जवाब
बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को समन भेजा था. इसके तहत रविवार (16 अप्रैल) को उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है. वहीं सीबीआई के समन पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि हम इससे डरने वाले नहीं है.


ये भी पढ़ें: Surender Matiala Murder: बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या की नंदू गैंग ने ली जिम्मेदारी, इंस्टाग्राम पर कहा- जो कोई भी...