Gujarat Election Congress: गुजरात चुनाव में क्यों और कैसे हुई कांग्रेस की हार? पार्टी चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने बनाई कमेटी
Gujarat Election Congress:
Gujarat Election Congress: पिछले कुछ सालों से चुनावों में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन काफी बुरा रहा है, आलम ये है कि पार्टी की अब गिने-चुने राज्यों में ही सरकार बची है. हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी, जिसे लेकर अब चिंतन शुरू हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसके लिए एक कमेटी तैयार की है, जो इस बात की रिपोर्ट उन्हें सौंपेगी कि गुजरात में पार्टी की हार के पीछे क्या बड़ी वजहें रहीं.
दो हफ्ते में सौंपी जाएगी रिपोर्ट
मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी का काम ये होगा कि वो गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की कमियों को लिखित रूप से अध्यक्ष को सौंपे. अगले दो हफ्तों में पार्टी अध्यक्ष खरगे को ये रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
पार्टी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से गठित इस कमेटी की अध्यक्षता महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री नितिन राउत करेंगे. बिहार विधानसभा के सदस्य शकील अहमद खान और सांसद सप्तगिरि उलका को इस समिति का सदस्य बनाया गया है. यह कमेटी दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट खरगे को सौंपेगी.
कांग्रेस का खराब प्रदर्शन
पिछले महीने हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अब तक का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन किया और उसे 182 सदस्यीय विधानसभा में सिर्फ 17 सीटें मिलीं. वहीं बीजेपी ने 156 सीटें हासिल करके ऐतिहासिक जीत दर्ज की. जबकि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कांटे की टक्कर दी थी. इस बार कांग्रेस के बड़े नेता भी गुजरात से दूर रहे, राहुल गांधी इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त थे. जिसके बाद विरोधी दलों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस गुजरात में सरेंडर कर चुकी है. वहीं इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरी थी, जिसने पांच सीटों पर जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें- 'न्याय की जीत होती है अहंकार की नहीं...' खुशी दुबे की जमानत के बाद योगी सरकार पर बरसे विपक्षी दल