Attack on US Ex President Donald Trumph: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है. सिल्वेनिया के बटलर में रैली को संबोधित करने के दौरान अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है. ट्रंप रैली को संबोधित करने के दौरान गोली लगने से घायल हो गए गए थे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही ये बात
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद आहत हूं. मैं इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं. किसी भी लोकतंत्र और सभ्य समाज में ऐसी हिंसा का कोई स्थान नहीं है. भारत अमेरिकी लोगों के साथ खड़ा है, हम मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.'
प्रधानमंत्री मोदी ने भी की थी निंदा
इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अपने मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं. घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
'हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते'
इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा, "संघीय सरकार की सभी एजेंसियों ने मुझे स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी है. मैंने डोनाल्ड से संपर्क करने की कोशिश की है, वे अपने डॉक्टरों के साथ हैं और ठीक हैं.अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते. मैं सीक्रेट सर्विस और राज्य एजेंसियों सहित सभी एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मूल बात यह है कि ट्रंप की रैली बिना किसी समस्या के शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जानी चाहिए थी.सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए.'