Congress President Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'बीजेपी विष है और इसे निकालकर फेंकने की जरूरत है. अगर आप BJP को पकड़ कर देखने की भी कोशिश करेंगे तो उसका विष आपके शरीर में घुस जाएगा.'
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'महाराष्ट्र को महाराष्ट्र के लोग चलायेंगे , दिल्ली में बैठे मोदी नहीं. संविधान बचाने की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई. आपको हमें राज्यों में भी मजबूत करना होगा. राज्य में हमारे विधायक नहीं होंगे तो राज्य सभा में हमारे सांसद चुन कर नहीं आएंगे. विपक्ष को दोनों सदनों में मजबूती चाहिए. आपने महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में सांसद देकर मोदी के संविधान बदलने के मंसूबे को परास्त किया.'
आरएसएस पर भी साधा निशाना
खरगे ने कहा, 'मोदी सरकार ने हाल ही में लेटरल एंट्री का विज्ञापन निकाला था लेकिन आज ये विज्ञापन वापस ले लिया. मोदी सरकार ने ये फैसला वापस लिया, क्योंकि आप मजबूत हैं. अगर मोदी सरकार बहुमत में होती, तो बिना किसी को आरक्षण दिए उन पदों पर RSS के लोगों को बैठा देती.'
नौकरी के मुद्दे पर किया वार
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था- युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा, लेकिन किया कुछ भी नहीं. यहां लोग बेरोजगारी, महंगाई से तड़प रहे हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी इसपर कोई बात नहीं करते. वे सिर्फ कहते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया? मोदी जी, अब आप अपने काम का हिसाब दीजिए. राजीव गांधी के समय BCG, TB, OPV (पोलियो), DPT के टीकों से लाखों बच्चों की रक्षा हुई लेकिन वैक्सीन सर्टिफिकेट पर उन्होंने कभी अपनी फोटो नहीं लगाई, जैसे नरेंद्र मोदी ने अपनी फोटो लगाई थी.'
'400 पार' के नारे पर वार
वो बोले, 'देश के संसदीय इतिहास में सबसे ज्यादा 415 सीटें राजीव जी के नेतृत्व में आई थीं. नरेंद्र मोदी कह रहे थे- इस बार 400 पार, लेकिन महाराष्ट्र के लोगों ने मोदी जी को झटका दे दिया. नरेंद्र मोदी अब अपने बल पर नहीं खड़े. वे TDP और JDU के बल पर खड़े हैं. अगर इन्हें हटा दिया गया तो मोदी जी चल नहीं पाएंगे. 400 से ज्यादा सीटें आने के बाद भी राजीव जी ने शांति से अपना काम किया. वे 11 बड़े प्रोजेक्ट लेकर आए, जिससे सबका फायदा हुआ.'