Mallikarjun Kharge Dinner Party For Oppn Leaders: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल सरकार के प्रति और ज्यादा हमलावर हो गए हैं. इस बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने तमाम विपक्षी दलों के सांसदों के लिए आज शाम अपने घर डिनर रखा है.
सूत्रों की मानें तो शिवसेना उद्धव गुट के सांसद इस डिनर में शामिल नहीं होंगे. इसका कारण राहुल गांधी के सावरकर को लेकर दिए गए बयान को बताया जा रहा है. जिसकी उद्धव ठाकरे खुद भी निंदा कर चुके हैं. वहीं, तृणमूल कांग्रेस की तरफ से भी अभी किसी सांसद का इस डिनर पर जाना तय नहीं हुआ है.
उद्धव गुट और कांग्रेस की ठनी
दरअसल, राहुल गांधी के सावरकर के खिलाफ बयान जारी करने के बाद से ही उद्धव गुट और कांग्रेस की ठन गई थी. महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी के शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राहुल को चेतावनी तक दी थी. उद्धव ठाकरे ने साफ तौर पर कहा है कि वह हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसी को लेकर अब गिरिराज सिंह भी ठाकरे पर हमलावर हो गए हैं.
'लोकतंत्र की हालत बहुत ही खराब'
इससे पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि "देश में लोकतंत्र की हालत बहुत ही खराब है. उन्होंने कहा, आज हम काले कपड़े के ड्रेस में क्यों आए हैं? राहुल गांधी चुनाव जीत कर आए थे लेकिन आपने उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी. अडानी की ढ़ाई साल में इतनी संपत्ति कैसे हुई, आज सारी पार्टी मिलकर यही पूछ रही है कि उनकी इतनी संपत्ति कैसे हुई. सभी पार्टियों का कहना है कि जेपीसी बिठाइए. आज हमारे साथ सभी विपक्षी पार्टियां मौजूद हैं".
ये भी पढ़ें: 'राक्षस...': बिलकिस बानो के रेपिस्ट के साथ मंच पर दिखे बीजेपी नेता, भड़कीं महुआ मोइत्रा