Mallikarjun Kharge Remarks: बिहार में शुक्रवार (23 जून) को विपक्षी दलों की बैठक से ठीक पहले पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. सदाकत आश्रम स्थित पार्टी कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, ''अगर हम बिहार जीतते हैं तो हम देशभर में जीत जाएंगे.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी इस मौके पर वहां मौजूद थे. खरगे ने लोगों से भी अपील की कि एकजुट होकर देश और लोकतंत्र के पक्ष में काम करें.


मल्लिकार्जुन खरगे की लोगों से अपील


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, ''मैं आपसे अपील करता हूं कि मतभेदों के बावजूत एक साथ आएं और देश और लोकतंत्र के पक्ष में काम करें. राहुल गांधी ने जो शुरू किया है, हमें उसे जरूर आगे बढ़ाना चाहिए.'' इस दौरान पटना में कांग्रेस दफ्तर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य नेताओं के पोस्टरों और बैनरों से पटा नजर आया.


बीजेपी के खिलाफ संयुक्त विपक्षी मोर्चा खड़ा करने का प्रयास


कांग्रेस नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचे. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ एक संयुक्त विपक्षी मोर्चा खड़ा करने के प्रयास में हैं. इसी के मद्देनजर विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के आगमन पर उनका स्वागत किया. 


नीतीश कुमार को विपक्षी एकता का संयोजक बनाने पर सहमति- सूत्र


सूत्रों के मुताबिक, बैठक में नीतीश कुमार को विपक्षी एकता का संयोजक बनाने पर सहमति बनी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती उन नेताओं में शामिल हैं जो विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने बिहार पहुंचे. इस बीच भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेता केटीआर ने कहा कि उन्हें नीतीश कुमार से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन कांग्रेस का साथ स्वीकार नहीं है.


यह भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: विपक्ष की मीटिंग में बड़ा फैसला! नीतीश कुमार बनाए जाएंगे संयोजक-सूत्र