Karnataka Gruha Jyothi Scheme: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने एक और बड़ा चुनावी वादा पूरा करते हुए 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का ऐलान किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार (5 अगस्त) को कालाबुरगी से 200 यूनिट मुफ्त बिजली वाली गृह ज्योति योजना की शुरुआत की. जिससे करीब एक करोड़ चालीस लाख उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचने का अनुमान है.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस बारे में मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता के लिए एक और गारंटी पूरी की है. आज कालाबुरगी में गृह ज्योति योजना का शुभारंभ किसी भी घर की आर्थिक स्थिरता के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है.
कांग्रेस अध्यक्ष का बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना से 1.42 करोड़ उपभोक्ताओं को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा और उन्हें 200 यूनिट तक शून्य बिजली बिल मिलेगा. इससे उन लोगों को मदद मिलेगी जो बीजेपी की ओर से थोपी गई महंगाई के बोझ तले दबे हुए हैं. कांग्रेस कर्नाटक की जनता के साथ खड़ी है. कांग्रेस सभी के कल्याण और खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है.
कर्नाटक में कांग्रेस ने किए थे ये वादे
कांग्रेस ने हाल ही में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में पांच गारंटी लागू करने का वादा किया था. इनमें गृह ज्योति के तहत सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, अन्न भाग्य के तहत बीपीएल परिवार के हर सदस्य को 10 किलो मुफ्त चावल, गृह लक्ष्मी के तहत हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता शामिल है.
इसके अलावा शक्ति के तहत बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा और युवा निधि के तहत 18 से 25 साल के आयु वर्ग में बेरोजगार स्नातक युवाओं को दो साल तक हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये की सहायता शामिल है.
ये भी पढ़ें-
INDIA MVA Meeting: विपक्षी गठबंधन इंडिया की अगली मीटिंग की तारीख तय, मुंबई में होगी दो दिवसीय बैठक