Joshimath Sinking: जोशीमठ को लेकर ISRO की रिपोर्ट पर पाबंदी और मीडिया से बातचीत पर रोक... खरगे ने साधा PM मोदी पर निशाना
Joshimath Sinking: मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपदा का समाधान व जनता की समस्याओं के निदान के बजाय केंद्र ने सरकारी एजेंसियों की रिपोर्ट पर पाबंदी लगाई है.
Mallikarjun Kharge on Joshimath: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार (14 जनवरी) को जोशीमठ संकट को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर मकानों में दरारों की रिपोर्ट दबाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि, "जोशीमठ के बाद, अब कर्णप्रयाग व टेहरी गढ़वाल से भी मकानों में दरारों की ख़बर आ रही है. विपदा का समाधान व जनता की समस्याओं के निदान के बजाय, सरकारी एजेंसियों- ISRO की रिपोर्ट पर पाबंदी और मीडिया से बातचीत पर रोक लगाई. नरेंद्र मोदी जी, डू नॉट शूट द मैसेंजर."
उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद कर्णप्रयाग में भी घरों में दरारें दिखाई दी हैं. जोशीमठ में असुरक्षित करार दिए गए मलारी इन और माउंट व्यू नाम के दो होटलों को गिराने की प्रक्रिया शुक्रवार से सुबह हुई है. जमीन धंसने से दोनों होटल एक दूसरे पर झुक गए हैं जिससे बड़ी संरचनात्मक क्षति हुई है.
कर्णप्रयाग में भी आई मकानों में दरारें
इस बीच, चमोली जिला प्रशासन ने गुरुवार शाम कर्णप्रयाग में आठ परिवारों को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें मकान खाली करने के लिए कहा गया था, क्योंकि उन्हें रहने के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया था. जमीन धंसने की गतिविधि में वृद्धि के बाद इन घरो में दरारें सामने आई थीं.
जोशीमठ के बाद,अब कर्णप्रयाग व टेहरी गढ़वाल से भी मकानों में दरारों की ख़बर आ रही है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 14, 2023
विपदा का समाधान व जनता की समस्याओं के निदान के बजाय, सरकारी एजेंसियो - ISRO की रिपोर्ट पर पाबंदी और मीडिया से बातचीत पर रोक!@narendramodi जी,
“Do Not Shoot the Messenger” pic.twitter.com/v9wigOAV0T
कर्णप्रयाग के नायब तहसीलदार कर्णप्रयाग ने कहा कि हमने आठ परिवारों को उन घरों को खाली करने के लिए नोटिस दिया है जो रहने के लिए असुरक्षित हो गए हैं और प्रभावित परिवारों को नगरपालिका बोर्ड की ओर से संचालित आश्रय गृह में स्थानांतरित कर दिया है.
जोशीमठ संकट को लेकर पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. इस मामले को लेकर पीएमओ ने हाई लेवल मीटिंग ली थी. सीएम पुष्कर धामी ने कहा था कि पीएम मोदी जोशीमठ संकट को लेकर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.
जोशीमठ की ताजा स्थिति
चमोली जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि जोशीमठ (Joshimath) के प्रभावित लोगों को निकालने का काम जारी है और अब तक 223 परिवारों को राहत केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है. जिन मकानों में दरारें आई हैं उनकी संख्या 782 है जिनमें से 148 को असुरक्षित चिह्नित किया गया है.
ये भी पढ़ें-
जोशीमठ में बढ़ता जा रहा तबाही का खतरा, अब तक 782 मकानों में आईं दरारें, जानें कितने लोग किए गए शिफ्ट