बढ़ती महंगाई पर मल्लिकार्जुन खरगे का केंद्र पर निशाना, रेट चार्ट शेयर कर लिखा- 'अच्छे दिन, अमृत काल, कर्तव्य काल...'
Inflation In India: देश में बढ़ती महंगाई और सब्जियों की कीमत पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को उनसे उनके कर्तव्यों को पूरा करने को कहा है.
Congress On PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार (12 जुलाई) को मसालों की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. उन्होंने एक ट्वीट करके कहा कि लोगों को पीएम मोदी के डॉयलॉग की नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पद के कर्तव्यों के पूरा करने की जरूरत है. कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने एक ट्वीट में कहा कि अच्छे दिन, अमृत काल और कर्तव्य काल सिर्फ मार्केटिंग करने के तरीके हैं. ये बस कथा बदलने का तरीका है.
एक के बाद एक किए गए ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी कभी भी लोगों को लूटने का काम नहीं बंद करती है. उन्होंने कहा, अब मोदी जी देश में महंगाई बढ़ाकर लोगों की जमा पूंजी बदलने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, जो लोग महंगाई से जूझ रहे हैं उनको आपका वक्तव्य नहीं चाहिए क्योंकि आपको सबसे पहले अपने कर्तव्य पूरे करने थे.
अच्छे दिन, अमृत काल, कर्त्यव्य काल ...हर कुछ दिनों में बस Marketing के लिए Narrative का नाम बदला जाता है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 12, 2023
कभी काम नहीं बदलता ! काम वही -
जानलेवा महँगाई लागू कर, “लूट काल” में जनता की बचत पर डाका डालने की रोज़ाना चाल !@narendramodi जी,
महँगाई से जूझ रही जनता को आपके 'वक्तव्य'… pic.twitter.com/yEZGBAwH23
देश में बढ़े हैं सब्जियों के दाम
बीते कुछ समय से अगर हम राज्य में बढ़ने वाली सब्जियों की कीमतों पर नजर डालें तो हम पाएंगे कि इन दिनों देश में खाद्य पदार्थों के दाम काफी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. इसलिए मुख्य विपक्षी दल सरकार से लगातार जरूरी चीजों के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
बीते हफ्ते भी कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बढ़ती महंगाई की वजह से सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि टमाटर, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च की एक टोकरी गिफ्ट देने का एक अच्छा विकल्प हो सकती है.