Mallikarjun Kharge Muffler Style: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (13 जनवरी) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. माना जा रहा है कि यह बैठक दिल्ली और पंजाब में सीट शेयरिंग को लेकर हुई थी. हालांकि, सीट शेयरिंग से इतर इस बैठक की चर्चा कांग्रेस अध्यक्ष के मफलर को लेकर हो रही है. मफलर पहने हुए उनकी तस्वीर वायरल हो गई.
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष बैठक में मफलर पहनकर पहुंचे थे. उनके इस मफलर ने नेटिजन्स का ध्यान खींच लिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं. आशीष सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, "मफलर शिफ्ट". वहीं, आरोही त्रिपाठी ने कमेंट किया, "इसका मफलर उसके सर". अरुण अरोरा नाम के एक्स यूजर ने कमेंट किया, ''आज से तेरा मफलर मेरा हो गया.''
केजरीवाल ने छोड़ दिया मफलर स्टाइल
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ साल पहले आप नेता ने अपने इस स्टाइल को छोड़ दिया. दो साल पहले जब दिल्ली में भीषण ठंड थी तो केजरीवाल को बिना मफलर के देखा गया था. इससे लोग काफी हैरान रहे गए कि उन्होंने मफलर क्यों नहीं पहना. इस बारे में जब दिल्ली के सीएम से सोशल मीडिया पर पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, "मैंने बहुत समय पहले मफलर उतार दिया था. आपने ध्यान नहीं दिया."
दिल्ली की राजनीति में मफलर का इतिहास
2013 में जब अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी तो उनके राजनीतिक विरोधियों ने उनके स्टाइल का मजाक उड़ाया था, जिसमें उनका मफलर पहनना भी शामिल था. इसके बाद भी केजरीवाल ने एक आम आदमी की छवि को दिखाते हुए स्वेटर और मफलर पहनना जारी रखा.
AAP का 'मफलर मैन रिटर्न्स' अभियान
इसके बाद 2015 के चुनाव से पहले AAP ने 'मफलर मैन रिटर्न्स' टैगलाइन के साथ एक चुनाव अभियान भी चलाया और पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटें जीतीं. इसके बाद मफलर केजरीवाल की राजनीतिक पहचान माना जाने लगा. इतना ही नहीं, दिसंबर 2015 में जब सीबीआई ने उनके घर पर छापा मारा तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि एजेंसी को बेहिसाब मफलर के अलावा कुछ भी नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें- मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे से कांग्रेस को होगा कितना नुकसान? जानें क्यों छोड़ा पार्टी का साथ