नई दिल्ली: अपने बहरीन के दौरे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन ओरिजिन इवेंट के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारत को दो बातों का खतरा है. पहला खतरा बेरोजगारी और दूसरा विभाजनकारी ताकत है.
राहुल गांधी ने कहा कि जितनी नौकरी चीन दो दिनों में देता है, उतनी नौकरी भारत एक साल में देता है. उन्होंने कहा कि हम विकास में पिछड़ गए हैं. नोटबंदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इसकी वजह से नकारात्मक असर पड़ा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी की वजह से युवाओं में गुस्सा भड़का है.
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने नफरत और विभाजनकारी ताकतों को देश के लिए खतरा बताया. उन्होंने कहा कि देश में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर चर्चा नहीं होती. इस पर होती है क्या खाते हैं, क्या बोलते हैं? उन्होंने कहा, ''पत्रकार मारे जाते हैं..दलितों पर अत्याचार होता है..जज संदिग्ध हालत में मृत पाए जाते हैं.''
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का यह पहला विदेशी दौरा है. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भी इंसान हूं और मेरे से भी गलती हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''हम नई कांग्रेस बना रहे हैं और बीजेपी को हराना बड़ी बात नहीं है.''
राहुल गांधी ने कहा कि हम जमीन पर लड़ रहे हैं लेकिन मीडिया उसको नहीं दिखाता. उन्होंने कहा कि यहां मौजूद आप सभी इस बात का सबूत हैं कि भारत अपने सामने आने वाली किसी भी चुनौती को पार कर सकता है. आपके बिना भारत के लिए कोई वैश्विक दृष्टिकोण नहीं बनाया जा सकता. हम सब मिलकर भारत की असली ताकत लौटा सकते हैं, हमें भारत को अहिंसा और करुणा का केंद्र बनाना है.