राफेल डील पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- मुझसे 20 मिनट बहस करें मोदी
कांग्रेस ने आज इस मामले में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए. कांग्रेस ने कहा है कि पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास राफेल भ्रष्टाचार की सारी फाइलें मौजूद हैं.
नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी को बहस करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि मैं पीएम मोदी से इस मामले में सिर्फ 20 मिनट बहस करना चाहता हूं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने फिर दोहराया कि चौकीदार ही चोर है. इससे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा में भी इस मुद्दे पर भाषण दिया था और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
राहुल गांधी ने कहा, ''केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस मामले की जांच जेपीसी से नहीं करा रही है? इसकी क्या वजह है? उन्होंने पूछा है कि पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बैडरूम में कौनसी फाइलें रखी हैं? उनके पास पीएम मोदी का कौनसा राज है? राहुल ने कहा है कि सरकार जितनी सच्चाई को छुपाने की कोशिश करती है उतनी सच्चाई बाहर आ जाती है. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को फिर 'चौकीदार ही चोर है' बोला.
राफेल डील: राहुल ने संसद में मोदी सरकार पर उठाए सवाल, जेटली बोले- राहुल झूठे, JPC जांच से इनकार
राहुल गांधी ने कहा, ''जेटली ने राफेल की कीमत 1600 करोड़ रुपए बताई है.'' इस दौरान राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में जेटली की क्लिप भी चलवाई. राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए ने 526 करोड़ में विमान का ठेका दिया था.
उन्होंने आगे कहा, ''मोदी सरकार ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया है.'' हमारा सवाल है कि क्या अनिल अंबानी के लिए मोदी सरकार ने डील बदली थी?'' राहुल गांधी ने कहा, ''हम पूछते हैं कि इस डील को लेकर रक्षा मंत्रालय ने आपत्ति जताई थी या नहीं.''
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, ''पीएम मोदी ने कल इंटरव्यू में कहा था कि राफेल मामले पर मेरे बारे में कोई सवाल नहीं है. मुझे पता नहीं कि पीएम मोदी किस दुनिया में हैं, मेरे सारे सवाल उन्हीं के लिए हैं.''
LIVE: Press conference by Congress President @RahulGandhi demanding a JPC probe on Rafale Scam. #IndiaDemandsJPC https://t.co/ULbWXwRxTV
— Congress (@INCIndia) January 2, 2019
राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी जी ने देश के साढ़ें तीन लाख करोड़ रुपये लूटे हैं. उन्होंने कर्ज में डूबे अपने मित्र अनिल अंबानी को बचाया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने पीएम मोदी से पूछे ये सवाल-
- राफेल डील को लेकर रक्षा मंत्रालय ने आपत्ति जताई थी या नहीं?
- राफेल की कीमत किसके कहने पर बढ़ाई गई?
- राफेल देश में बनना था तो विदेश में क्यों?
- पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के पास कौनसी फाइलें हैं?
- पर्रिकर के पास कौनसा राज है?
लोकसभा में राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा, ‘’यूपीए सरकार के समय वायुसेना के कहने पर 126 राफेल विमान खरीदने की प्रक्रिया आगे बढ़ी थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने नए सौदे में 36 विमान कर दी गई.’’ उन्होंने सवाल किया, ‘’प्रधानमंत्री बताएं कि किसके कहने पर यह किया गया, क्या वायुसेना ने यह कहा था?’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘’इस मामले में दाल में कुछ काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है. प्रधानमंत्री से अब इस मामले में पूरा देश में सवाल पूछ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग डरे नहीं, जेपीसी की जांच कराएं. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.’’
वित्त मंत्री जेटली ने दिया राहुल के आरोपों का जवाब
राहुल गांधी के आरोपों पर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा, ‘’कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें स्वभाविक रूप से सचाई नापसंद होती है. उन्हें सिर्फ पैसे का गणित समझ में आता है, देश की सुरक्षा का नहीं.’’ जेपीसी की मांग को खारिज करते हुए जेटली ने कहा, ‘’इसमें संयुक्त संसदीय समिति नहीं हो सकती है, यह नीतिगत विषय नहीं है. यह मामला सौदे के सही होने के संबंध में है. सुप्रीम कोर्ट में यह सही साबित हुआ है.
जेटली ने कहा, ‘’जेपीसी में दलगत राजनीति का विषय आता है. बोफोर्स मामले में जेपीसी ने कहा था कि इसमें कोई रिश्वत नहीं दी गई. अब वे ही लोग जेपीसी की मांग कर रहे हैं ताकि एक स्वच्छ सरकार के खिलाफ मामला गढ़ने का मौका मिल सके.’’
जेटली ने कहा, ‘‘ यह एक ऐसा मामला है जिसमें पहले से लेकर अंतिम शब्द तक.. जो भी बोला गया , पूरी तरह से झूठ है.’’ उन्होंने कहा कि कई रक्षा सौदों के षड्यंत्रकारियों का यह दुस्साहस है कि वे दूसरों पर सवाल कर रहे हैं. जेटली ने गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह यूरो फाइटर की याद में राफेल का तीर चला रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
राफेल पर रार: कांग्रेस जिस ऑडियो टेप के जरिए मोदी सरकार को घेर रही है, उसमें है क्या?
राफेल पर फैसले की समीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी
राम मंदिर: पीएम के बयान से VHP असहमत, कहा- अनंत काल तक नहीं कर सकते इंतजार, कानून ही एक मात्र रास्ता
वीडियो देखें-