लंदन: विदेशी धरती से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार और बीजेपी पर वार कर रहे हैं. जर्मनी के बाद राहुल गांधी अब लंदन पहुंच गए हैं. लंदन में राहुल गांधी ने मोदी सरकार के अलावा इस बार पड़ोसी देश पाकिस्तान पर भी हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि पाकिस्तान में सत्ता के कई केंद्र हैं. पाकिस्तान हमारे देश में आतंकवाद फैलाता है.


पाकिस्तान में कोई संस्था सर्वोच्च नहीं- राहुल गांधी


प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए राहलु गांधी ने कहा, ‘’वाजपेयी जी अच्छे मंसूबे के साथ पाकिस्तान गए थे. वहां वह सरकार से बात कर रहे थे और सेना दूसरा काम कर रही थी.’’ उन्होंने कहा, ‘’पाकिस्तान का ज्यादा समय अफगानिस्तान को अस्थिर करने में लगता है. पाकिस्तान के साथ बातचीत करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि वहां कोई भी ऐसी संस्था नहीं है जो सर्वोच्च हो. तो, हम तब तक प्रतीक्षा करेंगे जब तक कि वो कोई सुसंगत ढांचा नहीं बनाते.''





पाकिस्तान के संबंध में पीएम मोदी के पास कोई सोची-समझी रणनीति नहीं- राहुल गांधी


राहुल गांधी ने कहा, ‘’ पाकिस्तान हमारे यहां आतंकवाद फैलता है. इसका जवाब देते हुए हमारी सेना ने वहां  सर्जिकल स्ट्राइक किया, जिसका हम पूरी तरह समर्थन करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान के संबंध में पीएम मोदी के पास कोई गहराई से सोची-समझी रणनीति नहीं है.''


डोकलाम को रोक सकते थे पीएम मोदी- राहुल गांधी


डोकलाम के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, ‘’डोकलाम कोई अलग मुद्दा नहीं है. ये एक के बाद एक कई घटनाओं का हिस्सा था, यह एक प्रक्रिया थी. प्रधानमंत्री जी डोकलाम को महज एक घटना के रूप में देखते हैं. अगर उन्होंने ध्यान से पूरी प्रक्रिया को देखा होता तो वो इसे रोक सकते थे.’’




यह भी पढ़ें-

एयरसेल-मैक्सिस केस: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की पूछताछ

लालू यादव को दोहरा झटका: जाना होगा जेल, रेलवे टेंडर मामले में चार्जशीट दायर

एशियन गेम्स 2018: भारत का गोल्डन सिक्सर, बोपन्ना और शरण की जोड़ी ने दिलाया छठा गोल्ड

बीजेपी का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- देश को बांटने का काम कांग्रेस ने किया