राहुल गांधी का दावा- राफेल सौदे पर PMO की समानांतर डील की जांच होने पर पीएम मोदी और अनिल अंबानी जाएंगे जेल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि राफेल सौदे पर पीएमओ की फ्रांस सरकार से जो समानांतर डील हुई है उसकी जांच हो तो पीएम मोदी और अनिल अंबानी जेल जाएंगे.
बेंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने दावा किया कि अगर राफेल सौदे पर पीएमओ और फ्रांस सरकार के बीच हुए समानांतर वार्ता के दस्तावेजों की जांच हो तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी दोनों जेल जाएंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उद्यमियों के साथ एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘अगर दस्तावेजों की जांच होती है तो नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी जेल जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ये बात तब कही जब उनसे एक कार्यक्रम में पूछा गया कि हर कोई क्यों कह रहा है कि चौकीदार चोर है.
राहुल गांधी ने दावा किया कि राफेल विमान को फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट से 526 करोड़ रुपये में खरीदा जाना था, जिसके लिए यूपीए सरकार के दौरान बातचीत हुई थी. हालांकि, जब नई सरकार ने कार्यभार संभाला तो प्रधानमंत्री ने खुद समानांतर वार्ता की और प्रत्येक विमान के लिए 526 करोड़ रुपये की जगह 1,600 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार हो गई.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री दोषी नहीं हैं, तो उन्हें कहना चाहिए- मैं इस बात की जांच करा रहा हूं. जो लोग जिम्मेदार होंगे, वे जेल जाएंगे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं.’’
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, CRPF के एक जवान शहीद, पांच घायल यूपी में प्रियंका गांधी ने कहा- यह चुनाव नहीं चुनौती है, वोट उसी को दें जिसके लिए आपका दिल धड़कता हो लोकसभा चुनाव 2019: मायावती के बाद अखिलेश की कांग्रेस को फटकार, कहा- हम बीजेपी को हराएंगे, कन्फ्यूजन पैदा न करें देखें वीडियो-