नई दिल्ली: गुजरात के गांधीनगर में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने राफेल डील के मुद्दे पर पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने भारतीय वायुसेना का 30 हजार करोड़ अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया. उन्होंने एक बार फिर कहा कि चौकीदार चोर है.
रैली में राहुल गांधी ने किसान, रोजगार और भ्रष्टाचार के मामलों पर जमकर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. राहुल गांधी ने कहा, ‘’किसानों का मुद्दा है. नरेन्द्र मोदी हिंदुस्तान के अमीर लोगों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपया कर्जा माफ करते हैं, लेकिन किसानों का एक भी पैसा माफ नहीं करते.’’ उन्होंने कहा, गुजरात के छोटे दुकानदार, छोटे उद्योग जो आपकी रीढ़ की हड्डी है उसको मोदी जी ने नोटबंदी करके एक झटके में नष्ट कर दिया.’’
जागरूकता ही देशभक्ति है, सवाल पूछिए कि रोजगार का वादा किया वो कहां है- प्रियंका गांधी
राहुल ने कहा, ‘’नरेन्द्र मोदी सच्चे मुद्दों की बात नहीं करना चाहते. वो आपसे ये नहीं बताना चाहते कि पिछले 5 सालों में उन्होंने रोजगार के लिये कुछ नहीं किया.’’ उन्होंने कहा, ‘’नरेन्द्र मोदी देश को ये नहीं बताते हैं कि उन्होंने वायुसेना और उसके पायलटों की जेब से 30,000 करोड़ रुपया चोरी करके अनिल अंबानी की जेब में डाला है.’’
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘’मोदी जी हर मंच पर देशभक्ति की बात करते हैं. मैं गुजरात से नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछना चाहता हूं कि इस मसूद अजहर को हिंदुस्तान की जेल से कांधार किसने भेजा?’’ उन्होंने नीरव मोदी को लेकर भी पीएम मोदी पर सवाल खड़े किए. राहुल ने कहा, ‘’कल अखबार में छपा, कि ब्रिटेन की सरकार ने नीरव मोदी के बारे में हिंदुस्तान की सरकार से जानकारी मांगी, लेकिन सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया.’’
यह भी पढ़ें-
अहमदाबाद: CWC की बैठक में बड़ा फैसला, राहुल गांधी को मिली गठबंधन की जिम्मेदारी
भारत में हर रंग है गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक तो सर्फ एक्सल के विज्ञापन से दिक्कत क्यों?
क्रू मेंबर ने दिखाई दरियादिली, एयरपोर्ट से बच्चा वापस लाने के लिए मोड़ दी फ्लाइट
वीडियो देखें-