नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेशी धरती से एक बार फिर बीजेपी आरएसएस पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने जर्मनी के बर्लिन में कहा कि बीजेपी आरएसएस हमारे देश को बांटने में लगे हैं, हमारे देश में नफरत फैलाते हैं. राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा है.


राहुल गांधी ने कहा, ''आज हिंदुस्तान में जो सरकार है वो दूसरे तरीके से काम करती है. बीजेपी और आरएसएस के लोग हमारे देश को बांटने में लगे हुए हैं. ये लोग देश में नफरत फैलाते हैं. हमारा काम लोगों को एक साथ लाने का है और देश को आगे बढ़ाने का है. ये काम हमने करके दिखाया है.''


राहुल गांधी ने कहा, ''भारत की असली ताकत हर एक व्यक्ति की आवाज सुनने की है. चाहे वो सबसे कमजोर हो या सबसे गरीब व्यक्ति हो. भारत के हर धर्म की यही सोच है कि पंक्ति के आखिरी व्यक्ति की बात सुननी है.''





बेरोजगारी पर भी मोदी सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने रोजगार पर के मुद्दे पर भी सरकार को पीएम मोदी को घेरा है. राहुल ने कहा पीएम के लंबे भाषण होते हैं लेकिन नफरत फैलाई जाती है. किसान आत्महत्या करते हैं युवाओं को रास्ता नहीं दिखाई देता.


राहुल गांधी ने कहा, ''हमारी प्रतिस्पर्धा चीन से है, या तो रोजगार उधर जाएगा या फिर इधर आएगा. हिंदुस्तान में करोड़ों युवा हैं, चीन की सरकार 24 घंटे में 50,000 युवाओं को रोजगार देती है. हिंदुस्तान की सरकार हर घंटे सिर्फ 450 युवाओं को रोजगार दे पाती है. लंबे भाषण होते हैं, नफरत फैलाई जाती है, मगर किसान आत्महत्या करते हैं. युवाओं को रास्ता नहीं दिखाई देता है.''


देश में सिर्फ कांग्रेस को खतरा है: बीजेपी
राहुल गांधी के बर्लिन में दिए भाषण पर बीजेपी ने कहा कि देश में सिर्फ कांग्रेस को खतरा है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''राहुल गांधी में वो परिपक्वता नहीं है जो एक नेता में होनी चाहिए. राहुल गांधी ने पहले भी विदेशी धरती से ऐसी बातें कही हैं. उन्होंने पहले भी कहा कि कुछ पार्टियां डराने का काम कर रही हैं, देश में अल्पसंख्यक खतरे में है. जबकि सच्चाई ये है कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व खतरे में है.''


जर्मनी में राहुल के भाषण पर हो चुका है हंगामा
जर्मनी के हैम्बर्ग स्थित बकिरस समर स्कूल में भाषण देते हुए राहुल गांधी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था. राहुल ने अपनी बात कहते हुए आतंकी संगठन आईएसआईएस का हवाला दिया. बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने आतंकी और आईएस को सही ठहराया है.


बीजेपी ने कहा, ''राहुल गांधी ने आतंकी और आईएस को सही ठहराया है. विदेश जाकर आतंकी के पीड़ितों से उन्होंने मजाक किया है.'' बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल को अपने बयानों पर सफाई देनी चाहिए. पात्रा ने कहा, ''कल राहुल गांधी ने जर्मनी में अपने भाषण में कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ा कि हिन्दुस्तान को किस प्रकार कम से कम आंका जाए और एक तुच्छ देश के रूप में पूरे विश्व के सामने दिखाया जाए.''


क्या कहा था राहुल गांधी ने?
जर्मनी के हैम्बर्ग स्थित बकिरस समर स्कूल में राहुल ने कहा था कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने विकास की प्रक्रिया से आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों को बाहर रखा है और ‘‘यह एक खतरनाक बात बन सकती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘21वीं सदी में लोगों को बाहर रखना काफी खतरनाक है. अगर आप 21वीं सदी में लोगों को कोई विजन नहीं देते तो कोई ओर देगा और विकास प्रक्रिया से बड़ी संख्या में लोगों को बाहर रखने का यह असली खतरा है.’’