भुवनेश्वर: सोशल मीडिया पर तेजी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में राहुल गांधी सड़क पर गिरे कैमरामैन को उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के इस वीडियो की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.


दरअसल ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में राहुल गांधी एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कवरेज करने के लिए वहां गए पत्रकारों में से एक पत्रकार अचानक सीढ़ियों से नीचे गिर गया, जिसके बाद राहुल गांधी उस कैमरामैन को उठाने के लिए दौड़े. राहुल ने पत्रकार को हाथ पकड़कर जमीन से उठाया.


राहुल ने इस दौरान कैमरामैन से उसका हाल भी जाना. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं.





यह भी पढ़ें-

प्रणब दा के अलावा नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भी भारत रत्न, जानें इनके बारे में

प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न मिलने पर बोली AAP, ‘एक बार संघ की शाखा में जाओ भारत का रत्न बन जाओ’

राहुल गांधी बोले- प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री का फैसला कई साल पहले लिया जा चुका था

शिवसेना ने फिर की प्रियंका गांधी की तारीफ, कहा- इंदिरा गांधी की तरह 'हुकुम की रानी' साबित होंगी