नई दिल्ली: आज 17वीं लोकसभा का पहला दिन है. संसद में बजट सत्र शुरू हो गया है. लेकिन इस बीच जानकारी मिली है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संसद नहीं पहुंचे. राहुल गांधी आज ही दिल्ली लौटे हैं. राहुल इस बार यूपी के अमेठी से नहीं बल्कि केरल के वायनाड से सांसद चुने गए हैं.


राहुल से मिलने पहुंची मां सोनिया गांधी


बताया जा रहा है कि राहुल गांधी आज ही दिल्ली वापस लौटे हैं. इसके बाद कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी उनसे मिलने उनके आवास पर पहुंची. करीब एक बजे राहुल की मां सोनिया गांधी भी उनसे मिलनी पहुंची. हालांकि राहुल गांधी संसद क्यों नहीं पहुंचे, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है.


सदन से गैरमौजूदगी पर बीजेपी ने उठाए सवाल


सदन से राहुल गांधी की गैरमौजूदगी पर बीजेपी ने भी सवाल खड़े किए. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी को लेकर ट्वीट किया और लिखा, ''लोकसभा के सत्र के पहले दिन राहुल गांधी सदन में दिखाई नहीं दिए. भारतीय लोकतंत्र के प्रति क्या उनका यही सम्मान है.''





आज पीएम मोदी-अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने ली शपथ


बता दें कि संसद में 17वीं लोकसभा का आज पहला दिन है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने सांसद के रूप में शपथ ली. पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने नंबर दो पर शपथ ली. इसके बाद पहली बार लोकसभा पहुंचे अमित शाह ने शपथ ली. लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह राज्यसभा के सांसद थे. अमित शाह के बाद चौथे नंबर पर नितिन गडकरी ने शपथ ली.


यह भी पढ़ें-


ममता और डॉक्टरों की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंची, कल होगी सुनवाई, आज देशभर में IMA की हड़ताल


बजट सत्र: पीएम मोदी बोले- 'नंबर की चिंता छोड़े विपक्ष, हम पक्ष-विपक्ष को छोड़ निष्पक्ष होकर काम करें'

बिहार: चमकी बुखार से अबतक 100 बच्चों की मौत, नीतीश के पीड़ितों के पास ना पहुंचने पर उठे सवाल


ICC WC 2019: भारत की जीत के बाद रणवीर सिंह ने ऐसे दी विराट को झप्पी, वायरल हो रहा VIDEO


पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने ली शपथ- देखें वीडियो