नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव में भले ही कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर जीत हासिल कर ली हो, लेकिन अब भी बड़ा सवाल है कि इन राज्यों में मुख्यमंत्री कौन होगा? मध्य प्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और डॉ.चरणदास महंत मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
चुन कर आए तीनों राज्यों के विधायकों ने राहुल गांधी पर छोड़ दिया है कि वह मुख्यमंत्री किसे चुनते हैं. आज जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संसद पहुंचे तो इन्हीं सवालों से घिरते दिखे. उन्होंने कहा कि 'हम पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से राय ले रहे हैं. उसके बाद मुख्यमंत्री पद पर हम उत्तर देंगे.'
आज की हर सियासी खबर LIVE पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, राहुल खुद शक्ति एप के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मन टटोल रहे हैं. शक्ति एप के जरिए कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है कि किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए. प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा, "बुधवार को छत्तीसगढ़ में तीन लाख कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का फोन आया और प्रीरिकार्डेड मैसेज में बीप के बाद अपनी पसंद के मुख्यमंत्री का नाम बताने को कहा गया."
MP Results: कांग्रेस से 47827 अधिक वोट मिलने के बावजूद 15 सालों की सत्ता गंवा बैठी बीजेपी
तीनों ही राज्यों के वरिष्ठ नेता दिल्ली में डेरा डाले हैं. आज सभी नेता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. सचिन पायलट और अशोक गहलोत की राहुल गांधी से मुलाकात हो चुकी है.