लंदन: विदेशी धरती से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साध रहे हैं. जर्मनी के बाद राहुल गांधी अब लंदन पहुंच गए हैं. लंदन में राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा है कि आरएसएस भारत की संस्थाओं पर कब्जा करना चाहता है. उन्होंने कहा है कि आरएसएस की सोच अरब देशों की मुस्लिम ब्रदरहुड जैसी है.

भारत की प्रकृति को बदलने की कोशिश कर रहा है RSS- राहुल

राहुल गांधी ने कहा है, ‘’आरएसएस भारत की प्रकृति को बदलने की कोशिश कर रहा है. अन्य पार्टियों ने भारत की संस्थाओं पर कब्जा करने के लिए कभी हमला नहीं किया. आरएसएस की सोच अरब देशों की मुस्लिम ब्रदरहुड जैसी है.’’ उन्होंने कहा, ‘’भारत तभी सफल हुआ, जब सत्ता विकेंद्रीकृत हुई. पिछले चार सालों में बड़े पैमाने पर सत्ता का केंद्रीकरण हुआ है.’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘’भारत में मौजूदा सरकार के बारे में मेरी मुख्य शिकायतों में से एक ये है कि मुझे भारत की ताकत के आधार पर कोई सुसंगत रणनीति नहीं दिख रही है. मुझे केवल तात्कालिक प्रतिक्रियाएं दिखती हैं.’’  उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग देश को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस भारत के लोगों को जोड़ने का काम करती है.’’



लंदन में राहुल का पाकिस्तान पर हमला, कहा- वहां सत्ता के कई केंद्र, सिर्फ आतंक फैलाता है पड़ोसी देश

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘’बीजेपी और आरएसएस हमारे अपने लोगों को बांट रहे हैं. वे हमारे देश में नफरत पैदा कर रहे हैं. हमारा काम लोगों को साथ लाना और देश को आगे की ओर ले जाना है. हमने दिखाया है कि यह कैसे किया जा सकता है.’’

राहुल ने कहा, ‘‘हमारी प्रतिस्पर्धा चीन से है कि रोजगार इधर रहेगा या उधर जाएगा .चीन की सरकार 24 घंटे में 50 हजार लोगों को नौकरी देती है, जबकि भारत की सरकार इतने समय में सिर्फ 450 लोगों को नौकरी देती है. उन्होंने कहा, ‘‘आप कभी नहीं सुनेंगे कि भारत का कोई व्यक्ति विदेश जाकर नफरत फैलाता है. यह भारत की संस्कृति है.’’

क्या है मुस्लिम ब्रदरहुड?

मुस्लिम ब्रदरहुड की स्थापना 1928 में हसन अल-बन्ना ने की थी. यह मिस्र का सबसे पुराना इस्लामिक संगठन है. इस संगठन ने पूरे दुनिया में इस्लामिक आंदोलनों को प्रभावित करने का काम किया है. मिस्र में यह संगठन अवैध करार दिया जा चुका है, लेकिन इस संगठन ने कई दशक तक सत्ता पर काबिज रहे राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को बेदखल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ब्रदरहुड का कहना है कि वो लोकतांत्रिक सिद्धांतो का समर्थन करता है और उसका एक मुख्य मकसद है कि देश का शासन इस्लामी कानून यानि शरिया के आधार पर चलाया जाए.

जरूर पढ़े-

बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां एक दूसरे पर बांटने और नफरत फैलाने का आरोप लगा रही हैं. भारतीय प्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 किसी भी राजनीतिक दल या चुनाव में उम्मीदवार को समाज के अलग अलग वर्गों में नफरत फैलाने की इजाजत नहीं देता है.

धारा 123(3) के मुताबिक, अगर कोई किसी को धर्म, जाति के आधार पर वोट देने या न देने के लिए कहता है तो ये अपराध माना जाएगा. पिछले साल जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में कहा कि अगर आप धर्म, जाति, भाषा के आधार पर वोट मांगते हैं तो आपका चुनाव रद्द कर दिया जाएगा.

वीडियो देखें-



यह भी पढ़ें-

एयरसेल-मैक्सिस केस: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की पूछताछ

लालू यादव को दोहरा झटका: जाना होगा जेल, रेलवे टेंडर मामले में चार्जशीट दायर

एशियन गेम्स 2018: भारत का गोल्डन सिक्सर, बोपन्ना और शरण की जोड़ी ने दिलाया छठा गोल्ड

बीजेपी का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- देश को बांटने का काम कांग्रेस ने किया