नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में सज्जन कुमार को सजा होने के मामले में टिप्पणी करने से इनकार करते हुए मंगलवार को कहा कि इस मामले पर वह अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं.


राहुल गांधी ने सज्जन कुमार से जुड़े सवाल पर संसद भवन परिसर में कहा, ‘‘मैं इस मुद्दे पर अपना रुख पहले ही साफ कर चुका हूं. यह सम्मेलन देश के किसानों के बारे में है. यह इस बारे में है कि मोदी जी ने देश के किसानों का एक रुपये का कर्ज माफ नहीं किया.’’


गौरतलब है कि दंगा मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद सज्जन ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को 1984 सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में कुमार को दोषी ठहराते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.


यह भी पढ़ें-


बीजेपी ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा- ये देश कमलनाथ की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं


सिख दंगा: सवालों से बचते नजर आए राहुल, दादी इंदिरा गांधी की हत्या के बाद फैली थी हिंसा


किसान लोन: राहुल बोले- हमने 6 घंटे में कर दिखाया, अब PM मोदी को कर्ज माफी तक नहीं सोने देंगे


1984 दंगा: उम्रकैद की सजा मिलने के बाद सज्जन कुमार का कांग्रेस से इस्तीफा


वीडियो देखें-