नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजिल दी. जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा भारत के समय आजाद हुए अनेक देशों में तानाशाही ने अपनी जड़ें जमा ली, लेकिन भारत में 70 सालों से अधिक समय से लोकतंत्र फल-फूल रहा है. उन्होंने कहा कि यह जवाहरलाल के द्वारा देश में आधुनिक और स्वतंत्र संस्थाओं के निर्माण के कारण संभव हो पाया है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "अनेक लोकतांत्रिक देशों में तानाशाही ने जड़ें जमा ली. लेकिन यह जवाहरलाल नेहरू का योगदान है कि देश में 70 सालों से अधिक समय से लोकतंत्र आगे बढ़ रही है. नेहरू ने मजबूत, स्वतंत्र और आधुनिक संस्थाओं का निर्माण किया है."
नेहरू की 55वीं पुण्यतिथि है आज
बता दें कि आज देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 55वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. जवाहर लाल नेहरू 1948 से अपने निधन 27 मई, 1964 तक देश के प्रधानमंत्री के पद पर रहे.
श्रीलंका से ISIS की नौकाओं को लेकर खुफिया सूचना के बाद केरल में हाई अलर्ट
शारदा चिटफंड घोटाला: IPS राजीव कुमार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, CBI ने आज पूछताछ के लिए
AIADMK और JDU सांसदों सहित बंगाल-तेलंगाना को भी मिल सकती है मोदी कैबिनेट में जगह